विभिन्न थानों में कुल 52 अपराध हैं पंजीबद्ध क्राइम ब्रांच व कोतवाली पुलिस ने पकड़ा
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में कुख्या बदमाश छैनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक ओपी मिश्रा, डी.एस.पी क्राइम योगेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा घेराबंदी कर कुख्यात बदमाश छैनू उर्फ यूनुस पिता बाबू खां निवासी फाजलपुरा उज्जैन को धरदबोचा गया। बदमाश को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध एनएसए की कार्यवाही की है।
छैनू के विरुध्द थाना कोतवाली, थाना चिमनगंज, थाना माधवनगर, थाना महाकाल, थाना नीलगंगा, थाना नानाखेडा, थाना जीवाजीगंज में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती जैसी विभिन्न गंभीर धाराओ में कुल 52 अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी के विरुद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा चुकी है।
विगत कई दिनो से छैनू फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपए का ईनाम घोषित था। कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली, क्राइम ब्रांच के उप निरीक्षक प्रतीक यादव, प्रधान आरक्षक कुलदीप भारद्वाज, रूपेश बिड़वान, सोमेंद्र दुबे, आरक्षकगण बलराम गुर्जर, गुलशन चौहान, राहुल पाँचाल की विशेष भूमिका रही।