उज्जैन में 600 करोड़ से अधिक का निवेश

प्रदेश में 12 हजार 170 करोड़ से अधिक निवेश के लिए भूमि आवंटन आदेश; रीजनल इंड्रस्ट्री कॉन्क्लेव का समापन

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में हुई रीजनल इंड्रस्ट्री कॉन्क्लेव के दूसरे दिन समापन समारोह में पहुंचे छोटे उद्धमी सहित बड़े उद्योगपति भी शामिल हुए। समापन कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव सहित केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भी रहे।

इस दौरान सीएम ने प्रेस कांफ्रेस में दो दिन की कॉन्क्लेव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 10 हजार 64 करोड़ के माध्यम 17000 लोगो को रोजगार मिलेगा। राज्य की 283 एमएसएमई इकाईयों को मिलाकर 12170 करोड़ के निवेश के 1250 एकड़ जमीन भूमि आवंटन के आदेश जारी कर दिए है पेप्सिको ने 1250 करोड़ का निवेश कर उज्जैन में 500 लोगो को रोजगार देगा , इसके साथ ही 20 से अधिक औद्योगिक समूह से 17000 हजार करोड़ पर निवेश के लिए बातचीत हुई है जो आगे होगा।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कम्प्यूटर के आने पर लोगो ने कहा कि रोजगार खत्म होगा लेकिन इससे रोजगार बड़ा है। इंड्रस्ट्री में एआई रोबोटिक एआर वीआर आईटी में काम हो रहा है । भारत अब आगे बढ़ रहा है ,ऐसे इन्वेस्टर मीटिंग में जरूरी है कि आईटी सेक्टर को समझाया जाए। पीएम मोदी के बाद लॉ एंड जस्टिस विभाग ने कमर्शियल कोर्ट बनाये। कई कानून हमने समाप्त किये जिनकी जरूरत नही थी। हमारी सरकार ने 1550 कानून समाप्त किये।

केंद्रीय मंत्री बोले ये इंडस्ट्री का 4.0 कालखंड

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य है कि इंवेस्टर्स यहां आएं, महाकाल के दर्शन करें और लोगों को रोजगार भी दें। हम इंडस्ट्री के 4.0 कालखंड में जी रहे हैं। इंडस्ट्री के कालखंड हैं। इसकी शुरुआत स्टीम के कालखंड से हुई थी। जब बिजली से इंडस्ट्री चली तो इसे 2.0 नाम दिया। आईटी आई, कम्प्यूटर आया तो इसे रणनीतिकारों ने 3.0 कहा। अब एआई, रोबोटिक्स, एआरवीआर आ गया है। हम किसी भी मामले में पीछे नहीं गए। सभी में आगे बढ़ते गए।

मेघवाल ने कहा, लोग कह रहे होंगे इस कॉन्क्लेव में कानून मंत्री का क्या काम। मैं कहता हूं हमने मोदी जी के आने के बाद इंडस्ट्री के लिए नए कानून बनाए। कुछ कानूनों में बदलाव किए हैं। आजादी के पहले के कई कानून लोगों को और उद्योगपतियों को परेशान करते थे। हमने ऐसे साढ़े पंद्रह सौ से अधिक कानून खत्म कर दिए हैं। हम मीडिएशन लॉ लाए हैं। अब सभी मामले कोर्ट न जाएं इसका प्रयास है। दो झगडऩे वाले भाई अपना मीडियाएटर तय कर दें कि जो ये कहेगा वो हम मान लेंगे। यह इस लॉ में है। इससे लोगों का समय बचेगा।

पीएस नरहरि बोले- निवेशकों की समस्याओं का समाधान करेंगे

एमएसएमई के प्रमुख सचिव पी. नरहरि ने कहा, फूड और डेयरी, धार्मिक पर्यटन आदि सेशन में मिले सुझावों पर हम काम करेंगे। निवेशकों की समस्याओं का समाधान भी करेंगे। हमारी पॉलिसीज डायनेमिक डॉक्यूमेंट हैं, जिन्हें समय-समय पर सुधारते रहेंगे। स्टार्टअप्स के क्षेत्र में युवाओं ने बहुत रुचि दिखाई है। उज्जैन रीजन में ही 2000 से अधिक स्टार्टअप हैं। अमन ने पंडितजी डॉट इन स्टार्टअप शुरू किया है। वे पंडित जी को ऑनलाइन जोडक़र दुनिया भर में पूजा कराएंगे। ये बड़ा स्टार्टअप है।

बिजनेसमैन ने दी निवेश की जानकारी

शक्ति पंप्स के एमडी दिनेश पाटीदार ने कहा, मुख्यमंत्री जी ने सुबह के लाउडस्पीकर बंद करके हमारी मॉर्निंग वॉक शांत और स्वस्थ कर दी है। पाटीदार ने कहा, मैंने पांच लाख में इंडस्ट्री शुरू की थी। आज हम पांच हजार लोगों को रोजगार दे रहे हैं। मप्र में 10 यूनिट में प्रोडक्शन हो रहा है। इप्का लैबोरेटरी के एमडी अजीत कुमार सिंह ने कहा, हम मप्र में चार दशक से हैं। हमारी सात यूनिट में काम हो रहा है। मप्र में हम अगले दो साल में 1100 करोड़ का निवेश करेंगे।

Next Post

रतलाम मेडिकल कॉलेज में सीनियर ने जूनियर स्टूडेंट को पीटा

Sat Mar 2 , 2024
इंस्टाग्राम पर पोस्ट को लेकर विवाद, आंखे बंद करवाकर मारे चांटे रतलाम, अग्निपथ। रतलाम के डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज मे सीनियर द्वारा जूनियर स्टूडेंट के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। किसी स्टूडेंट द्वारा इंस्टाग्राम पर सीनियर को लेकर कोई पोस्ट की थी। इसी नाराज होकर सीनियरों […]