इंस्टाग्राम पर पोस्ट को लेकर विवाद, आंखे बंद करवाकर मारे चांटे
रतलाम, अग्निपथ। रतलाम के डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज मे सीनियर द्वारा जूनियर स्टूडेंट के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। किसी स्टूडेंट द्वारा इंस्टाग्राम पर सीनियर को लेकर कोई पोस्ट की थी। इसी नाराज होकर सीनियरों ने मिलकर जूनियर स्टूडेंटों का बुलाया। एक लाइन से खड़ा कर आंखे बंद करवाई फिर चांटे मारे। मेडिकल स्टूडेंटों ने थाने पहुंचकर शिकायत की है।
मामला शुक्रवार दोपहर 4 बजे से लेकर शाम 6.30 बजे के बीच का है। मारपीट का आरोप डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाले वर्ष 2022 बैच के सेकंड ईयर के स्टूडेंट पर लगा है। फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट विश्लेष परमार, हर्ष ने बताया कि शुक्रवार शाम 4 बजे क्लास छुटी। तब किसी ने कहा कि बॉयस हॉस्टल में बुलाया है। सभी स्टूडेंट वहां पहुंचे।
सीनियर सेंकड ईयर के स्टूडेंटों ने करीब 60 स्टूडेंट को लाइन से खड़ा कर आंखे बंद करा दी थी। फिर चांटे मारने लगे। चांटे कौन मार रहा था देख नहीं पाए। इंस्टाग्राम पर मेडिकल कॉलेज से संबंधित एक इस्टांग्राम पर पेज बना हैा। किसी ने उस पर सीनियर के खिलाफ पोस्ट की थी। इसी से नाराज होकर सीनियर ने मारपीट की। पोस्ट किसने की वह नहीं मालूम है।
थाने पर आए स्टूडेंट का कहना था कि मारपीट के कारण डर गए थे। इस कारण रात में ही डीन व वार्डन को नहीं बता पाया। शनिवार दोपहर को एचओडी को बताया। तब उन्होंने थाने जाकर शिकायत की बात कही।
नायब तहसीलदार ने की पूछताछ
मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की शिकायत की सूचना पर प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय भी थाने पहुंचे। पुलिस भी मेडिकल कॉलेज पहुंची और जानकारी ली। नायब तहलीदार ने थाने आए एक-एक स्टूडेंट से पूछताछ की। कई स्टूडेंट तो डर के कारण थाने पर नहीं आए। थाने पर ऋषि नायक टिकमगढ़, विभाशुं मिश्रा रुद्रपुर सिटी उत्तराखंड आदि 10 से 12 स्टूडेंट ने लिखित में शिकायत दी। नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय ने बताया कि आपसी मारपीट का मामला सामने आ रहा है। थाने पर आवेदन दिया है। पुलिस जांच करेगी।
डीन बोले पता कर रहे
मेडिकल कॉलेज डीन जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि रैगिंग है या नहीं है पता कर रहे है। थोड़ी देर पहले ही मामला सामने आया है। जब मारपीट हुई तब किसी भी स्टूडेंट व वार्डन ने शिकायत नहीं की। दोनों बैच के स्टूडेंट को बुलाकर पूछताछ करेंगे। मामले की जांच की जाएगी। पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र उपनिरीक्षक एचबी दीक्षित ने बताया छात्रों ने आवेदन दिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।