राजपूत समाज का राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न
उज्जैन, अग्निपथ। राजपूत समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन रविवार 3 मार्च को आयोजित किया गया। जिसमें अधिकतर युवाओं ने दहेजमुक्त विवाह की पेशकश की। सम्मेलन में 179 रिश्ते तय किये गये।
कोठीरोड स्थित शर्मा परिसर में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक समाज का 30वांं राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन नीमच के विधायक दिलीपसिंह परिहार के आतिथ्य तथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट ने किया तथा स्वागत उदबोधन जिलाध्यक्ष जितेन्द्रसिंह राजावत ने दिया। आभार शहर अध्यक्ष-अभिषेकसिंह बैस ने माना।
अतिथि श्री परिहार ने उद्बोधन में कहा कि परिचय सम्मेलन से समाज लाभांवित होता है , जिसका अधिक से अधिक लाभ समाजजनों को लेना चाहिये। कार्यक्रम में युवक-युवतियों ने परिचय देते हुए कहा कि वह बिना दहेज की शादी करना चाहते हैं । सोवियत में सेवारत डॉक्टर खुशी ने भी अपनी प्रविष्टि भरी एवं परिचय सम्मेलन में उनके पिता यशपालसिंह जोकि पाठ्य पुस्तक निगम में प्रबंधक के पद पर सेवारत है, उपस्थित थे।
सम्मेलन में 179 रिश्ते तय
कार्यक्रम में 179 रिश्ते तय हुए तथा आयोजकगणों ने युवक-युवतीयों की नि:शुल्क रंगीन प्रविष्टियां प्रकाशित की गयी तथा कार्यक्रम स्थल पर नि:शुल्क चाय-नाश्ता तथा नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गयी । बाहर से आने वाले युवक- युवतियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया था। जिसमें प्रमुख रूप से सर्वश्री द्रुपदसिंह पंवार, राजेन्द ्रसिंह राठौड़, आनंदसिंह खींची, राजा ठाकुर, जितेंन्द्रसिंह राजावत, अनिलसिंह राजपूत, मलखानसिंह दीक्षित, राजेशसिंह दीक्षित, लाखनसिंह असावत, मनोजसिंह तंवर, इंदरसिंह जादौन,अर्जुनसिंह सिकरवार, गजराजसिंह तोमर, चंन्द्रभानसिंह राजपूत, प्रदीपसिंह तोमर आदि ने दायित्व का निर्वहन किया ।
परिणय दर्पण का लोकार्पण भी
राजपूत समाज के अविवाहित युवक-युवतियों के संपूर्ण जानकारीयुक्त राष्ट्रीय पत्रिका परिणय दर्पण 2024 का विमोचन किया गया। देश की यह पहली पत्रिका है,जिसमें राजपूत समाज के अविवाहित युवक-युवतियों का सर्वाधिक डाटा प्रकाशित किया गया । विदेश में सेवारत तथा अध्यनरत राजपूत समाज के अविवाहित युवक-युवती तथा डॉक्टर, इंजीनियर सहित उच्चशिक्षा प्राप्त युवक युवतियों ने इस वर्ष प्रविष्टियां भरी है।