रुद्रसागर ब्रिज का निर्माण 22 माह बाद भी अधूरा

18 महीने में पूरा करना था, अगले छह महीने भी काम पूरा होने के आसार नहीं

उज्जैन, अग्निपथ। चारधाम मंदिर से महाकाल लोक को जोडऩे के लिए रुद्रसागर पर बन रहा पैदल पुल समय सीमा पार होने के बाद भी पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। 18 महीने में इस पुल का निर्माण पूरा होना था। अप्रैल 2022 में काम शुरू हुआ था। 22 महीने बीत चुके हैं और मौके के हालात देखकर लगता है कि आगामी छह महीने और यह काम पूरा नहीं हो पायेगा।

यह ब्रिज चारधाम मंदिर पानी की टंकी के नजदीक गणेश स्कूल के सामने से रुद्रसागर के ऊपर से होते हुए फैसिलिटी सेंटर-2 के सामने महाकाल महा लोक में खत्म होगा। श्रद्धालु इस ब्रिज से होते हुए

चारधाम मंदिर के सामने से सीधे फैसिलिटी सेंटर 2 पहुंच सकेंगे। मृदा प्रोजेक्ट फेस-2 अंतर्गत करीब 16 करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है। 18 महीने में ब्रिज का निर्माण पूरा करने की डेडलाइन दी गई गई थी। पुल करीब 210 मीटर लंबा और 6 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है। ब्रिज के मध्य भाग की चौड़ाई अंडाकार रूप में थोड़ी अधिक रखी जाएगी ताकि यात्री कुछ समय के लिए यहां खड़े होकर रुद्र सागर व आसपास की खूबसूरती निहार सकें। यहां से मंदिर के शिखर दर्शन भी हो सकेंगे।

बता दें कि इस पुल का निर्माण अप्रैल 2022 में शुरू कर दिया गया था। लेकिन बारिश की वजह से रूद्र सागर में पानी भर जाने और इसके बाद महाकाल लोक के लोकार्पण की तैयारी के कारण काम रोक दिया गया था। पुल का निर्माण स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से महाकाल महालोक योजना के अंतर्गत किया जा रहा है।

पहले चरण में जलकुंभी और 5 लाख क्यूबिक मीटर गाद निकालकर रुद्रसागर का कायाकल्प किया जा चुका है। इसके अलावा मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए काले पत्थर भी लगाए गए हैं।

रुद्रसागर में शिप्रा और गंभीर सहित नर्मदा का जल पाइप लाइन के जरिए भरा गया है और फव्वारे भी लगाए गए हैं। अब दूसरे चरण के तहत यहां पैदल पुल का निर्माण करने के साथ लेजर लाइट और साउंड शो के लिए सिस्टम लगाने की भी योजना है।

पैदल पुल बनने के बाद महाकाल मंदिर आने-जाने के लिए एक और सुविधाजनक नया मार्ग उपलब्ध हो सकेगा। जो लोग हरसिद्धि मंदिर की ओर से आ रहे हैं वे ब्रिज से होते हुए पैदल मंदिर तक पहुंच सकेंगे। शिवरात्रि, श्रावण और नागपंचमी पर ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए पैदल पुल की योजना बनाई गई।

दावे किए गए थे कि रुद्रसागर से जुड़ी अन्य योजनाओं के साथ यह काम भी समय पर कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

Next Post

रोलर की चपेट में आने से सुपरवाइजर की मौत

Sun Mar 3 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। नर्मदा प्रोजेक्ट में चल रहे काम के दौरान बीती रात रोलर की चपेट में आने से सुपरवाइजर की मौत हो गई। रविवार दोपहर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मामला जांच में लिया है। केंद्र सरकार की जल योजना का दिलीप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम […]
मौत

Breaking News