रोलर की चपेट में आने से सुपरवाइजर की मौत

उज्जैन, अग्निपथ। नर्मदा प्रोजेक्ट में चल रहे काम के दौरान बीती रात रोलर की चपेट में आने से सुपरवाइजर की मौत हो गई। रविवार दोपहर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मामला जांच में लिया है।

केंद्र सरकार की जल योजना का दिलीप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोयला बुजुर्ग में काम किया जा रहा है। देर रात मिट्टी समतल का काम चल रहा था इस दौरान रोलर की चपेट में सुपरवाइजर लक्ष्मी शंकर पिता सूर्यमणि 45 वर्ष निवासी संत नगर उत्तर प्रदेश आ गया।

कंपनी मैनेजर प्रकाश और अन्य कर्मचारियों से उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कंपनी द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर रविवार दोपहर पोस्टमार्टम कराया है। कंपनी द्वारा मृतक का शव उसके घर उत्तर प्रदेश रवाना किया गया है।

आत्महत्या से पहले लिखा था सुसाइड नोट

शनिवार शाम चिमनगंज थाना क्षेत्र के शीतल पैलेस में रहने वाले रणवीर पिता विश्वनाथ राठौर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जांच के दौरान पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें मृतक ने अपने बेटे की पत्नी दीक्षा, उसके नाना रामस्नेही तोमर, नानी मुन्नी तोमर और मौसी लक्ष्मी तोमर पर झूठे केस में फसाने और रूपयों की मांग करने का उल्लेख किया है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच शुरू की है रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सोपा गया।

Next Post

मौसम बदलने से वायरल फीवर के मरीजों में वृद्धि, ओपीडी में भीड़ बढ़ी

Sun Mar 3 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। शहर में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार बदल रहे मौसम का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। तापमान में उतार-चढ़ाव और हवा में नमी के कारण वायरल फीवर और जुकाम के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। जिला अस्पताल और माधव नगर अस्पताल में […]
वायरल फीवर