उज्जैन, अग्निपथ। महाशिवरात्रि पर उज्जैन एवं उज्जैन के आस-पास के स्टेशनों पर आने वाली अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा उज्जैन से संत हिरदाराम नगर एवं उज्जैन से भोपाल के मध्य पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
09305/09306 उज्जैन- संत हिरदाराम नगर उज्जैन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09305 उज्जैन संत हिरदाराम नगर स्पेशल 5 से 17 मार्च तक उज्जैन से प्रतिदिन सुबह 10 बजे चलकर मक्सी (10.32), शुजालपुर (11.48), सीहोर (12.33), बकानिया भौरी (13) होते हुए दोपहर 1.30 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09306 संत हिरदाराम नगर-उज्जैन स्पेशल 5 से 17 मार्च तक प्रति दिन संत हिरदाराम नगर से दोपहर 1.50 बजे चलकर बकानिया भौरी (14.05), सीहोर(14.30), शुजालपुर(15.28), मक्सी(16.44) होते हुए 17.30 बजे उज्जैन पहुँचेगी ।
09307/09308 उज्जैन-भोपाल-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09307 उज्जैन-भोपाल स्पेशल 5 से 17 मार्च तक उज्जैन से 20 बजे चलकर मक्सी (20.32), शुजालपुर( 21.48), सीहोर (22.33), संत हिरदाराम नगर (23.25) होते हुए 23.55 बजे भोपाल पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09308 भोपाल-उज्जैन स्पेशल 6 से 18 मार्च तक भोपाल से रात 12.30 बजे चलकर संत हिरदाराम नगर(रात 12.55), सीहोर ( रात 1.27), शुजालपुर (रात 2.14 बजे) एवं मक्सी (रात 3.19) होते हुए सुबह 4.25 बजे उज्जैन पहुँचेगी ।
चार ट्रेनों का सीहोर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव
महाशिवरात्रि पर सीहोर स्टेशन पर चार ट्रेनों का 5 से 17 मार्च तक 2 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया गया है।
- गाड़ी संख्या 19323 डॉ. अम्बेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस सीहोर स्टेशन पर प्रतिदिन 9.40 बजे आएगी तथा 9.42 बजे जाएगी।
- गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस सीहोर स्टेशन पर रोज 17.56 बजे आएगी तथा 17.58 बजे जाएगी।
- गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस सीहोर स्टेशन पर रोज 22.17 बजे आएगी तथा 22.19 बजे जाएगी।
- गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस सीहोर स्टेशन पर सुबह 6.08 बजे आएगी तथा 6.10 बजे जाएगी।