युवको की टीम के सहयोग से पुलिस हिरासत में आया वाहन चोर गिरोह

चार बदमाशों की निशानदेही पर 5 वाहन जप्त, मकान में चोरी का हुआ खुलासा

उज्जैन, अग्निपथ। बाइक चोरी के बाद बदमाशों को पकडऩे के लिये युवक ने साथियों की टीम बनाई और चार बदमाशों को पकडकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस पूछताछ के बाद 5 वाहन बरामद किये जा चुके है। वहीं एक मकान में हुई चोरी का भी खुलासा हुआ है। मंगलवार को पुलिस ने चारों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है।

एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि शहर में हो रही वाहन चोरी की वारदातों को लेकर शहरवासियों से सहयोग मांगा गया था। जिसमें चार बदमाशों को पकडऩे में सफलता मिली है। युवको की टीम ने बदमाशों को माधवनगर पुलिस को सौंपा था। जिनसे नीलगंगा थाना क्षेत्र की बाइक बरामद होने पर नीलगंगा पुलिस ने पूछताछ शुरू की।

बदमाश हर्ष उर्फ लाला पिता गणेश डोडियार (21)निवासी रामविलास की चाल बहादूरगंज, सागर पिता सत्यनारायण पडिय़ार (23) गणेशपुरा मक्सीरोड़, सुनील पिता जवाहरसिंह ठाकुर (19) फाजलपुरा, चेतन पिता महेश वर्मा (19) निवासी बहादूरगंज ने शहर में कई वाहन चोरी की वारदातों के साथ सालभर पहले माधवनगर के सूने मकान में चोरी करना कबूल कर लिया।

चारों की निशानदेही पर नीलगंगा क्षेत्र से चुराई 3 बाइक, नागझिरी से एक और माधवनगर थाना क्षेत्र से चोरी की गई एक बुलेट बरामद की गई है। मकान में चोरी के आभूषण बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। पूछताछ में कुछ बाइक की जानकारी मिली है। जिसकी तलाश भी के लिये चारों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

वाहन चोरी की वारदातों का सरगना हर्ष उर्फ लाला होना सामने आया है। जिसके खिलाफ पूर्व में भी 16-17 चोरी के मामले दर्ज होना सामने आये है। वह नाबालिग अवस्था से चोरी को अंजाम दे रहा था।

देवास-उज्जैन के युवको को बेचते थे बाइक

गिरफ्त में आने के बाद बदमाशों ने बताया कि वह रात में रैकी करने के बाद वाहनों को चिन्हित करते थे और डुप्लीकेट चाबी से लॉक खोल लेते थे। उसके बाद कमरी मार्ग पर रहने वाले अब्दुल वसीम पिता अब्दुल वहीद (30) और देवास निवासी जावेद उर्फ कालू पिता सलीम खान (40) को कम दामों में बेच देते थे।

पुलिस ने दोनों खरीददारों को हिरासत में लेकर उन्हे चोरी के वाहन खरीदने का आरोपी बनाया। जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर जमानत पर रिहा किया गया है। पुलिस को आशंका है कि जांच के बाद कुछ ओर चोरी के वाहन खरीदने वाले हिरासत में आ सकते है।

रात 1 से सुबह 5 बजे तक जागते थे युवक

अशोकनगर में रहने वाले माइकल ने बताया कि एक माह पहले उसकी बाइक चोरी हुई थी। माधवनगर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद क्षेत्र से तीन-चार बाइक ओर चोरी हो गई। उसके बाद रौनक चावण्ड, निलेश निहोरे, हर्षा चावण्ड, दिनेश टटावत, राहुल ललावत, रोहित ललावत, हर्ष मिमरोट, तान्हा सेन, जयेश जाटवा, आशीष मिमरोट, गोलू दबाडे, मोनू भरतवाल और छोटू अखंड हेमंत की टीम बनाकर रात 1 से सुबह 5 बजे तक जागना शुरू कर दिया। ड्रोन से नजर रखी जाने लगी। 1-2 मार्च की रात रात 3 बजे चारों बदमाशों को पकड़ लिया गया।

युवको की टीम होगी पुरूस्कृत

एएसपी पाराशर ने बताया कि वाहन चोरी में शामिल चार बदमाशों को पकडऩे वाली युवको की टीम को एसपी प्रदीप शर्मा द्वारा 10 हजार के इनाम से पुरूस्कृत करने की बात कही है। मामले का खुलासा करने के दौरान टीम के सभी सदस्यों को पुलिस कंट्रोलरूम बुलाया गया था। जिनकी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई और पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई। एएसपी ने शहर की आम जनता से पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की है।

Next Post

शिखर दर्शन : लोकार्पण के छह महीने बाद भी अधूरा

Tue Mar 5 , 2024
महाकाल मंदिर में निर्माण कार्यों की धीमी गति दर्शनार्थियों के लिए खड़ी कर रही परेशानी उज्जैन, अग्निपथ। शिखर दर्शनम् पाप नाशनम् अर्थात मंदिर के शिखर दर्शन मात्र से ही पापों से मुक्ति मिल जाती है। इसी भावना के साथ रोज हजारों लोग श्री महाकालेश्वर मंदिर के शिखर दर्शन करने के […]