गदर-2 की हिरोइन सिमरत भस्म आरती में शामिल

उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर मंदिर में गदर-2 फिल्म की एक्ट्रेस सिमरत कौर रंधावा भस्म आरती में शामिल हुईं। भस्म आरती के बाद सिमरत ने चांदी द्वार से भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

गदर-2 में मुस्कान की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस सिमरत ने करीब दो घंटे मंदिर में रहकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। सिमरत ने तेलुगु सिनेमा और बॉलीवुड में कुछ फिल्मों में काम किया है। सिमरत ने अब तक तेलुगु फिल्म प्रेमथो मी कार्तिक, परिचयम, नीशू, डर्टी हरी जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

सिमरत ने मंदिर समिति के कार्य और दर्शन व्यवस्था की तारीफ की। कहा कि बता नहीं सकती कि आरती में शामिल होकर कितना आनंद आया। आप सबको भी एक बार यहां आना चाहिए।

दरोगा हप्पू सिंह और गीतांजलि मिश्रा महाकाल के दरबार में आकर गदगद

मंगलवार को ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) और राजेश (गीतांजलि मिश्रा) ने उज्जैन आकर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किये। नंदी हाल से भगवान महाकाल के दर्शन के बाद दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) कहते हैं, महाशिवरात्रि के दौरान उज्जैन आना और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का दिव्य अनुभव लेना पूरी आत्मा को उत्साहित कर रहा है।

इस मौके पर मैं भगवान की कृपा के लिए उनका आभार व्यक्त करना चाहता हूं। राजेश (गीतांजलि मिश्रा) ने कहाकि कहती हैं, ‘‘मैं भगवान शिव की भक्त हूं और बड़े ही उत्साह व जोश के साथ महाशिवरात्रि का त्योहार मनाती हूं। भारत के बारह ज्योर्तिंलिंगों में से एक महाकालेश्वर ज्योर्तिंलिंग के दर्शन के लिए आना ऐसा लगता है जैसे खुद ईश्वर की ओर से एक दैविक आमंत्रण मिला हो।

Next Post

महाशिवरात्रि की तैयारी: फूलों से सजा महाकाल का दरबार

Tue Mar 5 , 2024
सुरक्षा के लिए 750 कैमरों की चौकस निगाहें उज्जैन, अग्निपथ। महाशिवरात्रि महापर्व के पहले ही भगवान महाकाल के दरबार में फूलों से सजावट की गई है। मंदिर के मुख्य शिखर से लेकर गर्भगृह तक फूलों से सजाया गया श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिवनवरात्रि के छठे दिन मंगलवार को एक भक्त […]