मध्यप्रदेश केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने किया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अभिनंदन
उज्जैन, अग्निपथ। मध्यप्रदेश केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतमचंद धींग के नेतृत्व में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दवाई विक्रेताओं की समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा करने हेतु भोपाल में आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री द्वारा व्यापार में होने वाली कठिनाइयों पर भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में उज्जैन जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी राधेश्याम त्रिपाठी, मनोज दुग्गड़, सिद्धेश्वर दास, अजय जसोरिया, कर्मेन्द्र नामदेव, सतपाल सिंह अरोरा, राजेन्द्र झालानी, राकेश बोबल, नीलेश सक्सेना एवं कपिल नागर उपस्थित थे।
नगर निगम ने दुकान, गोदाम ऑफिस हेतु जारी की निविदा
16 मार्च तक ऑनलाइन जमा कर सकते है ई निविदा
उज्जैन, अग्निपथ। नगर पालिक निगम, उज्जैन स्वामित्व के विभिन्न कॉ प्लेक्स में निर्मित दुकानों/गोदामों/ ऑफिस/छत को 30 वर्ष की लीज/भू-स्वामी का अधिकार (फ्री-होल्ड) पर विक्रय किये जाने हेतु निर्धारित न्यूनतम आरक्षित मूल्य राशि से अधिक राशि का प्रस्तुत किये जाने हेतु ई-निविदायें जारी की गई है, जिसमें ई-निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम दिनांक 16.03.2024 को सायं 05:30 बजे तक है तथा प्राप्त ई-निविदाएँ दिनांक 18.03.2024 को प्रात: 11:00 बजे खोली जावेगी।
नगर निगम द्वारा वार्ड क्र. 44 (फ्रीगंज) कुशाभाऊ ठाकरे शॉपिंग कॉ पलेक्स, वार्ड क्र. 19 लाला लाजपत राय मार्ग (फाजलपुरा) शॉपिंग कॉ पलेक्स, वार्ड क्र. 20 मिर्ची नाला शॉपिंग कॉ पलेक्स, वार्ड क्र. 28 श्री कृष्ण सुदामा कॉ पलेक्स, वार्ड क्र. 20 स्व. श्री राजमाता विजयाराजे सिंधिया शॉपिंग कॉ प्लेक्स, वार्ड क्र. 04 कानीपुरा कॉ प्लेक्स ईडब्ल्यूएस ब्लाक – ए (1 व 2), वार्ड क्र. 04 कानीपुरा कॉ प्लेक्स ईडब्ल्यूएस ब्लाक – बी (5 व 6), वार्ड क्र. 04 कानीपुरा कॉ प्लेक्स एमआईजी ब्लाक, वार्ड क्र. 04 कानीपुरा कॉ प्लेक्स एलआईजी ब्लाक, वार्ड क्र. 35 शांतिनगर, मंछामन मल्टी, वार्ड क्र. 47 अलखधाम नगर, सांवेर रोड़, शॉपिंग कॉ पलेक्स के दुकानों/गोदामों/ऑफिस/छत हेतु निविदा जारी की गई है।