मप्र में सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है : कमलनाथ

उज्जैन, अग्निपथ। मप्र में सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है। इससे निपटने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इंवेस्ट समिट की शोबाजी करने से कुछ नहीं होता है। आज सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि हमें युवाओं को रोजगार देना है।

यह बात पूर्व मु यमंत्री कमलनाथ ने उज्जैन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा में जाने की खबर पत्रकारों ने चलाई थी। वे भी मुझसे पूछते रहे। माहौल भी उन्होंने ही बनाया था। उन्होंने कहा कि मप्र में कांग्रेस की लोकसभा में 12 से 13 सीटें आएंगी। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। नकुल चुनाव लड़ेगा।

कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने अपनी जवानी छिंदवाड़ा के विकास में लगा दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा एक जनसंपर्क है। यह बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि परिवार की बात करने वाले नारे देना इससे कुछ नहीं होता। प्रश्न यह है कि इससे जनता में क्या प्रभाव पड़ता है।

इससे पहले उन्होंने शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया की पत्नी के निधन पर शोक जताया था और उनके घर श्रद्धाजंलि देने गए थे। पत्रकारवार्ता में रवि भदौरिया, रवि राय, मुकेश भाटी मौजूद थे।

Next Post

हमारी विचारधारा नफरत के खिलाफ मोहब्बत की दुकान-राहुल गांधी

Tue Mar 5 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारी विचारधारा नफरत के खिलाफ मोहब्बत की दुकान की विचारधारा है। गांधी ने आगे कहा कि पहले हमने भारत जोड़ों यात्रा निकाली थी। इस यात्रा में हमने एक और शब्द जोड़ दिया है और वह शब्द […]