ग्वालियर से ज्यादा रिस्पांस उज्जैन के व्यापार मेले में मिल रहा
उज्जैन, अग्निपथ। पहली बार उज्जैन में लगे विक्रम व्यापार मेले में प्रदेश भर से लोग वाहन खरीदने के लिए आ रहे हैं। 1 मार्च से शुरू हुए व्यापार मेले में छह मार्च तक 987 वाहनों की बिक्री शाम छह बजे तक हो चुकी थी। इसके अलावा भी 20 से ज्यादा वाहन रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में लगे हुए थे।
आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की पहल पर शुरू हुए व्यापार मेले में लोगों को लाभ मिल रहा है। आने वाले समय में मेले को और बड़े स्थान पर लगाना पड़ेगा। क्योंकि लोगों की उज्जैन के विक्रम मेले में मिल रही छूट से अपेक्षा बढ़ गई है। उन्होंने बताया 987 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। लोगों का रिस्पांस अच्छा मिल रहा है।
वहीं नगर निगम के मनोज राजवानी ने बताया कि विक्रम मेले में दशहरा मैदान और पीजीपीटी कालेज ग्राउंड पर निगम द्वारा 25 से ज्यादा सफाई कर्मचारियों की ड्यटी लगाई गई है। इसके अलावा व्यापारियों और उद्योगपतियों की सुविधा के लिए एक कंट्रोल रूम भी खोला गया है। जहां सफाई की समस्या की शिकायत करके तत्काल निराकरण कराया जा सकता है।
वहीं व्यापारियों का कहना है कि आरटीओ टैक्स में पचास फीसदी की छूट से लोगों को पांच हजार से दो लाख से ज्यादा का लाभ मिल रहा है। इसलिए लोग वाहन खरीद रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल से वाहनों की कीमत में बदलाव की संभावना के चलते भी लोग वाहन खरीद रहे हैं।