महाशिवरात्रि: प्रशासन को 12 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना, 40 मिनट में महाकाल दर्शन कराने का दावा

रात ढाई बजे खुले पट, 44 घंटे दर्शन देंगे बाबा महाकाल

उज्जैन, अग्निपथ। 8 मार्च को महाशिवरात्रि है। इस मौके पर उज्जैन के महाकाल मंदिर के पट आज रात 2.30 बजे ही खुल गये। 9 मार्च की रात 10.30 बजे तक पट खुले रहेंगे। श्रद्धालु लगातार 44 घंटे तक भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। दावा किया जा रहा है कि महाशिवरात्रि पर करीब 12 लाख श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की संभावना है। ऐसे में पिछले रिकॉर्ड टूट भी सकते हैं।

गुरुवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा ने पत्रकारवार्ता में बताया कि भगवान महाकाल के दर्शन के लिए गुरुवार रात से ही लाइन लगनी शुरू हो जाएगी। लाइन कर्कराज मंदिर के सामने से लगेगी। यहां से बैरिकेड के जरिए मंदिर तक घुमावदार रास्ता बनाया गया है। यह रूट 1.5 किलोमीटर का है। दर्शन की लाइन के रूट में कुछ जगहों पर भजन गायकों के लिए मंच बनाए गए हैं। कतार में लगे भक्त भजनों का आनंद ले सकेंगे। शहर के सभी कार-बाइक पार्किंग एरिया से कर्कराज मंदिर तक भक्तों को बस के जरिए लाया जाएगा। इसका कोई चार्ज नहीं है।

40 मिनट में दर्शन कराने का दावा

पत्रकार वार्ता में महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने दावा किया कि श्रद्धालुओं को 40 मिनट में दर्शन कराने की व्यवस्था बनाई है। यानी श्रद्धालु के लाइन में लगने से लेकर दर्शन और फिर बाहर आने में उसे 40 मिनट का समय ही लगेगा। 9 मार्च की रात शयन आरती के बाद मंदिर के पट बंद होंगे। शनिवार दोपहर साल में एक बार होने वाली भस्म आरती होगी। मंदिर प्रशासक ने दर्शन व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी।

नई टनल से करेंगे दर्शन

नृसिंह घाट तिराहे पर गंगोत्री गार्डन से चारधाम मंदिर पानी की टंकी वाले मार्ग से त्रिवेणी संग्रहालय, नंदी मण्डपम् महाकाल महालोक, मानसरोवर भवन में प्रवेश कर फेसेलिटी सेंटर 01 – नवीन टनल गणेश मण्डपम् से बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। दर्शन उपरांत आपातकालीन निर्गम द्वार बड़ा गणेश मंदिर हरसिद्धि चौराहा झालरिया मठ के रास्ते बाहर की ओर प्रस्थान करेंगे।

समस्त वाहनों के लिए पार्किंग कर्कराज पार्किंग में होगी। देवास, मक्सी, आगर रोड से आने वाहनों की प्रशांति धाम पार्किंग में होगी।

इंदौर रोड से आने वाहनों के लिए

1. रूद्राक्ष होटल के दाहिनी ओर पार्किंग व्यवस्था ( शनि मंदिर), 2. प्रशांति धाम पार्किंग, 3. हरिफाटक ब्रिज के नीचे हाट बाजार, 4. मेघदूत पार्किंग (मन्नत गार्डन)। बडऩगर, नागदा रोड़ से आने वाहनों की पार्किंग
1. मुल्लापुरा पार्किंग (उपार्जन केन्द्र), 2. कार्तिक मेला मैदान पार्किंग, 3. आदिनाथ जैन पार्किंग (बडऩगर रोड), 4. उदसीन अखाड़ा/निर्मोही अखाड़ा (बडऩगर रोड)।
100 बसें मंदिर तक लायेंगी दर्शनार्थियों को
वाहन पार्किंग से श्रद्धालु मंदिर के प्रवेश द्वार पर सरलता से आवागमन कर सके,इस हेतु 100 बसे स्थापित वाहन पार्किंग से मंदिर के प्रवेश द्वार तक नि:शुल्क चलाई जावेगी, जिससे श्रद्धालु पार्किंग स्थल से मंदिर के प्रवेश तक सरलता से आवागमन कर सकेंगे। उक्त स्थापित की गई वाहन नार्किंग में पेयजल, शौचालय, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था एवं पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की गई है।

जूता स्टेण्ड

इन्दौर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए
1.कर्क राज मंदिर पार्किंग स्थल एवं भील समाज धर्मशाला में वृहद स्तर का जूता स्टेण्ड स्थापित किया गया।
2.बडऩगर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं की लिए नृसिंह घाट तिराहे (झालारिया मठ) पर स्थापित किया गया जुता स्टेण्ड। 3. शहर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं की लिए हरसिद्धी पाल पर स्थापित किया गया जूता स्टेण्ड।
जूता स्टेण्ड के कुशल संचालन हेतु श्रद्धालुओं की चरण पादुकाएं रखने के लिए कपड़ों की थैलियां बनवाई जाकर पृथक-पृथक कलर के टोकन बनवाये गये है जिसके तहत भील समाज जूता स्टेण्ड के लिए काला कलर, नृसिंह घाट तिराहे (झालारिया मठ) के लिए लाल कलर, राम मंदिर/हरसिद्धी पाल के लिए नीला कलर, कर्क राज पार्किंग स्थल के लिए पीला कलर, लालपुल के लिए सफ़ेद कलर का टोकन दिया जायेगा। टोकन के पीछे जूता स्टेण्ड का पता लिखवाया गया है।

पेयजल व्यवस्था

प्रवेश हेतु निर्धारित द्वार से प्रति 200 मीटर पर पेयजल की व्यवस्था के लिए अस्थायी प्याऊ स्थापित किये गए है, साथ ही पार्किंग स्थल पर पेयजल व्यवस्था हेतु श्रद्धालुओं की सुविधा अनुसार पीने के पानी के टैंकर खड़े किए जायेंगे।

प्राथमिक उपचार की सुविधा

त्रिवेणी इंटरप्रिटेशन सेंटर के समीप स्थापित वाहन पार्किंग, कर्कराज महादेव मंदिर के समीप स्थापित वाहन पार्किंग, चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल, हरसिद्धि मंदिर चौराहा, मानसरोवर भवन, महाकाल प्लाजा,फेसेलिटी सेंटर-01, श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर, भस्मार्ती द्वार गेट नम्बर 04, निर्गम द्वार इत्यादि स्थानों पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है।

लड्डू प्रसाद काउण्टर

विक्रम टीले के दोनों ओर एक साथ लगभग 20 लड्डू प्रसाद काउण्टर 24&7 स्थापित किए गए है, जहां से श्रद्धालु आसानी से लड्डू प्रसाद प्राप्त कर सकें।

फायर स्टेशन

1. महाकाल थाने के सामने, 2. हरसिद्धि मंदिर चौराहा, 3. चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल, 4. माधव सेवा न्यास पार्किंग स्थल, 5. नृसिंह घाट रोड़, 6. त्रिवेणी संग्रहालय के आस-पास, 7. श्री महाकाल महालोक कंट्रोल रूम के पास एवं अन्य चयनित स्थानों पर 24 घंटे फायर स्टेशन नगर पालिक निगम उज्जैन के माध्यम से स्थापित किए गए हैं।

पी.ए. सिस्टम, सहायता केंद्र, खोया-पाया केन्द्र

सेक्टर अनुसार पी.ए. सिस्टम, सहायता केंद्र एवं खोया-पाया केन्द्र स्थापित किए जाकर उक्त पी. ए. सिस्टम व खोया-पाया केन्द्र पर पुलिस बल, कर्मचारी, स्काउट गाईड के कर्मचारियों को पाबंद किया गया है।

भजन मण्डली की व्यवस्था

दर्शन मार्ग के अंतर्गत चयनित मार्ग पर चार स्थानों पर मंच बनाए गए है। उक्त स्थापित मंचों से भजन मण्डलियां भगवान के भजन गायन की प्रस्तुति देंगी जिससे श्रद्धालुओं के मध्य धार्मिक वातावरण निर्मित किया जा सके।

व्हीलचेयर व ई-कार्ट की व्यवस्था

आगंतुक वृद्धजन एवं नि:शक्तजन श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के सरल-सुलभ दर्शन कराए जाने के उद्देश्य से मंदिर परिक्षेत्र के समीप निर्धारित पार्किंग स्थल पर ई-कार्ट इत्यादि खड़ी की गई है जिसमें बैठकर श्रद्धालु मंदिर के प्रवेश द्वार पहुंच कर व्हील चेयर के माध्यम से बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।

मंदिर समिति का दर्शनार्थियों से निवेदन

  • श्रद्धालु अपने वाहन निर्धारित वाहन पार्किंग में ही खड़े करें।
  • श्रद्धालु वाहन पार्किंग स्थल से मंदिर के प्रवेश द्वार तक आवागमन हेतु नि:शुल्क बस व्यवस्था का प्रयोग करें।
  • श्रद्धालु अपने साथ कीमती सामान लेकर न आवे।
  • मोबाईल का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
  • श्रद्धालु अपनी चरण पादुकाएं जूता स्टेण्ड पर उतारकर टोकन अवश्य प्राप्त करें, टोकन के पीछे जूता स्टेण्ड का पता लिखा गया हैं। दर्शन उपरांत सम्पूर्ण मार्ग पर लगे फ्लेक्स बोर्ड के माध्यम से उक्त पते पर पहुंचकर पुन: अपनी चरण पादुकाएं प्राप्त करे।
  • श्रद्धालुओं के पेयजल हेतु सम्पूर्ण मार्ग पर नि:शुल्क पानी की बॉटल की व्यवस्था की गई है, इसका उपयोग करे। श्रद्धालु के लिए सहायता केन्द्र एवं शौचालय स्थापित किए गए है।
  • लडडू प्रसाद की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है, श्रद्धालु कतारबद्ध होकर काउण्टर से लड्डू प्रसाद प्राप्त करें।

Next Post

दूसरी शादी रचाने आई लुटेरी दुल्हन को युवक ने पकड़ा

Fri Mar 8 , 2024
गिरोह के 3 सदस्य भी धराए, 4 की तलाश में जुटी पुलिस उज्जैन, अग्निपथ। एक माह पहले लुटेरी दुल्हन का शिकार हुए युवक ने साथियों के साथ मिलकर दूसरी शादी रचाने आई युवती को पकड़ लिया। उसके गिरोह के 3 साथी भी पकड़े गये है। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी […]