चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। भारत ने पहली पारी में 4 विकेट गंवाकर 84 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं।
अजिंक्य रहाणे 1 रन और कप्तान विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए। दोनों विकेट डॉम बेस ने लिए। उन्होंने पहले कोहली को ऑली पोप के हाथों शॉर्ट लेग में कैच कराया। इसके बाद रहाणे को रूट के हाथों कैच कराया। पुजारा और कोहली के बीच 92 बॉल पर 27 रन की पार्टनरशिप हुई। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…
टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। 44 रन तक भारत ने अपने दोनों ओपनर गंवा दिए। रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। वहीं, शुभमन गिल 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भी आर्चर ने जेम्स एंडरसन के हाथों कैच कराया। इंग्लिश टीम 578 रन पर ऑलआउट हुई। इस लिहाज से भारतीय टीम अभी भी 500+ रन पीछे है।
बुमराह-अश्विन ने 3-3 विकेट झटके
इंग्लैंड ने आज 8 विकेट पर 555 रन से आगे खेलना शुरू किया और 23 रन जोड़कर सिमट गई। बुमराह ने डॉम बेस को LBW कर इंग्लैंड को आज पहला झटका दिया। वे 34 रन बनाकर आउट हुए। बेस और जैक लीच ने 9वें विकेट के लिए 42 रन की पार्टनरशिप की।
रविचंद्रन अश्विन ने एंडरसन (1 रन) को बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी को समेट दिया। जैक लीच 14 रन बनाकर नॉटआउट रहे। भारत की ओर से अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, शाहबाज नदीम और इशांत शर्मा को 2-2 विकेट मिले।
11 साल बाद भारत में सबसे ज्यादा ओवर बल्लेबाजी
इंग्लैंड की टीम ने 190.1 ओवर बल्लेबाजी की। यह 2009 के बाद पहली बार है जब किसी विदेशी टीम ने भारत में 190+ ओवर बल्लेबाजी की। इससे पहले नवंबर, 2009 में श्रीलंका ने अहमदाबाद में 202.4 ओवर बल्लेबाजी की थी।
16 साल बाद पहली पारी में सबसे लंबी बल्लेबाजी
इंग्लैंड टीम ने 16 साल बाद टेस्ट की पहली पारी में 190 से ज्यादा ओवर बल्लेबाजी की। इससे पहले नवंबर, 2004 में साउथ अफ्रीका ने कानपुर में भारत के खिलाफ पहली पारी में 190.4 ओवर बल्लेबाजी की थी।
भारतीय गेंदबाजों ने 20 नो बॉल फेंके
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 20 नो बॉल फेंके। 11 साल में पहली बार है जब भारत ने अपने घर में 20 या इससे ज्यादा नो बॉल फेंके हैं। भारत ने आखिरी बार नवंबर, 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 20 नो बॉल फेंके थे।