आउटसोर्स कर्मचारी को तीन माह का वेतन नहीं मिलने के कारण ईगल अंडर कंपनी ठेकेदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन

उज्जैन, अग्निपथ। आगर रोड स्थित फायर ब्रिगेड ऑफिस पर आउटसोर्स कर्मचारी ने वेतन नहीं मिलने के कारण ईगल अंडर कंपनी ठेकेदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन और अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी कर दी। उज्जैन नगर निगम के फायर ब्रिगेड आउटसोर्स कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।

संचालक राजकुमार बेस एवम फायरमैन हर्ष धानक ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण पहले नगर निगम मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन दिया इसके बाद में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। कर्मचारियों का कहना है कि पिछले तीन माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है कई लोग तो 20 किलोमीटर दूर से आते हैं लेकिन उनके आने-जाने का खर्चा भी नहीं बचा है।

आउटसोर्स कर्मचारी ने ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है। इसमें करीब 36 ऐसे कर्मचारी हैं जिन्हें आउटसोर्स के माध्यम से काम पर रखा गया है और उन्हें तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है। चौथा माह भी शुरू हो गया है लेकिन अभी तक वेतन का कोई अता पता नहीं है।

कर्मचारियों ने कहा कि शहर में आगजनी की घटना होने पर यह कर्मचारी तत्काल फायर ब्रिगेड के सहयोगी बनने के साथ ही आग बुझाने का हुनर भी रखते हैं। लेकिन ऐसे स्थिति में अगर इन्हें सैलरी टाइम पर नहीं मिली तो यह कैसे अपना जीवन व्यापन करेंगे?

कई लोग तो ऐसे भी है जिनके बच्चों को फीस नहीं भरने के कारण स्कूल की परीक्षा देने से भी वंचित कर दिया गया है। जब तक अकाउंट में पैसे नहीं आएंगे जब तक कर्मचारियों द्वारा काम शुरू नहीं किया जाएगा।

Next Post

राहुल गांधी ने जिले में चार सम्मेलन से कांग्रेस नेताओं में जोश भरने की कोशिश की

Fri Mar 8 , 2024
पिछड़ा वर्ग, किसान सम्मेलन में नेताओं से अलग-अलग चर्चा की उज्जैन, अग्निपथ। राहुल गांधी का उज्जैन में रोड शो के अलावा इंगोरिया में चार सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस के नेताओं में जोश भरने का काम भी किया। हालांकि इसका कितना लाभ लोकसभा में मिलेगा। वह चुनाव के परिणाम के […]