उज्जैन, अग्निपथ। महाशिवरात्रि पर महाकाल के दर्शन कर लौट रही महिला के गले से बदमाशों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए 25 ग्राम सोने की चेन गायब कर दी। यही नही 20 से अधिक मोबाइल, आधा दर्जन पर्स भी श्रद्धालुओं के चोरी होना सामने आये है। पुलिस ने शिकायती आवेदनों पर मामलों की जांच शुरू की है।
महाशिवरात्रि पर बाबा के दर्शन करने के लिये सात लाख से अधिक श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंचे थे। बहादूरगंज में रहने वाली सीमा पति भेरूलाल शर्मा (35) भी परिवार के साथ दर्शन करने गई थी। दोपहर में दर्शन के बाद वह बड़ा गणेश मंदिर से हरसिद्धी की ओर जा रही थी, भीड़ में अज्ञात बदमाशों ने उसके गले से 25 ग्राम वजनी सोने की चेन गायब कर दी।
भीड़ से निकलने के बाद उसे चेन गायब होने का पता चला तो मामले की शिकायत महाकाल थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायती आवेदन पर मामला जांच में लिया है।
महाशिवरात्रि पर सात लाख से अधिक श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान चारधाम मंदिर, महाकाल लोक, हरसिद्धी मंदिर, दर्शनों की कतार में लगे 20 से अधिक श्रद्धालुओं के मोबाइल भी बदमाशों ने जेब से उड़ा दिये। कुछ श्रद्धालु महाकाल थाने पर अपना पर्स चोरी होने की शिकायत भी लेकर पहुंचे थे।
पुलिस ने अधिकांश मामलों में शिकायती आवेदन लेकर जांच शुरू की है। श्रद्धालुओं की भीड़ में बदमाश महाकाल मंदिर से रेलवे स्टेशन तक सक्रिय बने रहे। इस दौरान महाराष्ट्र के अमरावती से अरुण पंवार परिवार के साथ ट्रेन से उज्जैन पहुंचा था। प्लेटफार्म नंबर 6 पर उसकी जेब साफ कर दी। जिसमें 6 हजार रूपये नगद रखे हुए थे। मामले में जीआरपी को शिकायत दर्ज कराई गई है।
भोपाल-महाराष्ट्र के संदिग्धों से पूछताछ
पुलिस ने महाकाल मंदिर के आसपास से श्रद्धालुओं के साथ हुई वारदातों को देखते हुए संदिग्धों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है। जिसमें पांच महिला, 2 पुरूष और कुछ नाबालिग शामिल है। महिलाएं महाराष्ट्र की रहने वाली है और पुरूष भोपाल के बताए जा रहे है। नाबालिग आसपास के डेरों में रहते है। फिलहाल पुलिस को पूछताछ में कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है।