होटल से 500 रुपए में बिके वीआईपी फर्जी महाकाल दर्शन पास

ठगाये दर्शनार्थियों को महाकाल पुलिस ने टरकाया

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा महाशिवरात्रि पर जारी वीआईपी दर्शन पास का डुप्लीकेट बनाकर होटल व्यापारी ने बाहर से आये दर्शनार्थियों को पांच-पांच सौ रुपए में बेच दिये। ठगाये दर्शनार्थी जब महाकाल थाने पहुंचे तो उन्हें वहां से भी बिना कार्रवाई चलता कर दिया गया।

महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को बाहर से आये दर्शनार्थियों के साथ ठगी की यह वारदात हुई है। दर्शनार्थी आशुतोष निवासी नईदिल्ली, अवधेश कुमार निवासी सूरत, व्यंकटेश निवासी विशाखापट्टनम व इनके साथियों के साथ यह वारदात हुई है। शुक्रवार को इन्हें महाकाल मंदिर के बाहर एक होटल व्यापारी ने पांच-पांच सौ रुपए में वीआईपी पास उपलब्ध करवाये थे।

वे यह पास लेकर जब शुक्रवार शाम को वीआईपी गेट नीलकंठ द्वार से मंदिर के गेट नंबर एक पर पहुंचे तो वहां सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें डुप्लीकेट कार्ड बताकर रोक लिया और अंदर प्रवेश नहीं दिया।

थाने पहुंचे तो पुलिस भी परेशान करती रही

पूरे मामले की शिकायत करने जब ये दर्शनार्थी शुक्रवार रात को महाकाल थाने पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें सुबह आने का कहकर चलता कर दिया। शनिवार सुबह भी ये लोग महाकाल थाने पहुंचे तो पुलिस ने इनसे आवेदन लेकर इन्हें रवाना कर दिया। इन लोगों से न तो ये पूछा गया कि किस होटल से उन्हें यह कार्ड बेचे गये थे और न ही प्रकरण दर्ज किया गया।

मंदिर समिति करेगी मामले की जांच

फर्जी वीआईपी पास बेचने की शिकायत लेकर कुछ लोग महाकाल थाने पर आये थे। उन लोगों से शिकायत लेकर महाकाल मंदिर समिति को भेजी है। वे ही जांच कर इस मामले मेें कार्रवाई करेंगे। – ओपी मिश्रा, सीएसपी, महाकाल थाना

Next Post

अनुभवहीन नये कर्मचारियों को आरएमओ कार्यालय में कार्य करने में आ रही मुश्किलें

Sat Mar 9 , 2024
पुराने कर्मचारियों से ही बनवाया जा रहा ड्यूटी चार्ट, तीन बड़े आयोजन सफलतापूर्वक निपटवाये उज्जैन, अग्निपथ। जिला अ्रस्पताल के आरएमओ कार्यालय से ही मेडिकल टीमें और अन्य कर्मचारियों की शहर में हो रहे विभिन्न पर्व त्योहारों और अन्य आयोजनों में डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाती है। फिलहाल […]