खेत पर गया था परिवार, बहू के लौटने पर पता चली वारदात
उज्जैन, अग्निपथ। खेत पर गए परिवार के मकान पर बदमाशों में दिनदहाड़े ताला तोडक़र लाखों के आभूषण चोरी कर लिए। परिवार की बहू खेत से लौटी पर वारदात का पता चला। बदमाशों ने 1 घंटे में पूरे घर की तलाशी लेकर सामान अस्त-व्यस्त कर दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद चार संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
चोरी की दिनदहाड़े कोई वारदात भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के थाना ग्राम गोयला बुजुर्ग में मांगीलाल पिता आसाराम चौधरी के मकान में होना सामने आई है। चौधरी परिवार सुबह से खेत पर गेहूं कटाई के लिए चल रही हार्वेस्टर मशीन और फसल की देखरेख के लिए गया हुआ था। दोपहर में परिवार की बहू सीमा 12.30 बजे के करीब घर लौटी तो दरवाजों के ताले टूटे थे और सामान बिखरा पड़ा था।
बहू घर से 200 मीटर दूर स्थित खेत पर पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी। सभी लोग काम छोडक़र घर आए तो देखा लोहे की पेटियों के ताले भी टूटे थे। तिजोरी आंगन में पड़ी थी। इसकी सूचना तुरंत भैरवगढ़ पुलिस को दी।
बदमाशों ने पेटियों, अलमारियों व दरवाजों में लगे 8 ताले तोड़ कर मांगीलाल चौधरी की पत्नी व बहू की पेटियों से सोने का हार, बाजूबंद 25 ग्राम, सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायजेब 400 ग्राम, सोने का कड़ा 25 ग्राम, चांदी का आमला 500 ग्राम एवं 10 हजार रुपए नगद चोरी कर दिए थे। मामले में पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
मकान के सामने खड़े थे बाइक सवार दो युवक
दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात के बाद ग्रामीणों ने बताया कि उनके खेतों में भी फसल कटाई का काम चल रहा है। जब वह खेतों की ओर जा रहे थे इस दौरान चौधरी परिवार के घर के सामने दो युवकों को बाइक पर घर के सामने खड़े देखा था दोनों के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था और मोबाइल पर बात कर रहे थे संभव का उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र होने से आसपास सीसीटीवी कैमरे होना सामने नहीं आए हैं। कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जल्द ही वारदात का सुराग लगा लिया जाएगा।