गर्भवती पंजीयन लक्ष्य पूर्ति में आ रही कठिनाई

न्यू बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग की

उज्जैन, अग्निपथ। शहरी क्षेत्र के वार्डों में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के गर्भवती पंजीयन लक्ष्य पूर्ति में आ रही कठिनाईयों को लेकर न्यू बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा संभागीय अध्यक्ष एमआर मंसूरी एवं जिला अध्यक्ष एसपी अहिरवार के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

एमआर मंसूरी के अनुसार संभागीय सचिव संजय सिसोदिया, संभागीय संगठन मंत्री ओम प्रकाश यादव, कार्यकारी जिला अध्यक्ष माया योगी की विशेष उपस्थिति में कर्मचारी संघ ने सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि कर्मचारियों पर दबाव बनाने के पूर्व ध्यान दिया जाए कि शहरी क्षेत्र में अपेक्षाकृत जन्म दर कम है, वास्तविक जनसंख्या एवं प्रदाय की गई जनसंख्या में सर्वे में बहुत अंतर आता है।

एनएचएम द्वारा प्रतिवर्ष मनमाना लक्ष्य दिया जा रहा है जो वास्तविक लक्ष्य से कहीं अधिक है। सभी वार्डों में आशा कार्यकर्ता की संख्या अपेक्षा से बहुत कम है, इसलिए कार्य में बाधा आती है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा किये जा रहे घर-घर सर्वे को ही आधार बनाकर लक्ष्य निर्धारित किया जाए।

शहरी क्षेत्र में कई वार्ड व्यवसायिक होने के कारण जनसंख्या में अंतर आ रहा है। सीएमएचओ द्वारा दिये गये निर्देशानुसार 5 दिवस के अंदर सभी एएनएम अपने वार्डों में रिवियू सर्वे कर वास्तविक एएनसी की जो संख्या निकल कर आये उसे मान्य किया जाए।

ज्ञापन देने के दौरान मौजूद कविता मांद्रे, अर्चना शर्मा, राखी कुशवाह, निर्मला अंधेरिया, अखिलेश शर्मा, शशिकला पाल, लता सोलंकी, ज्योति हारोड़, ममता जोशी, अर्चना मुनेश्वर, पूजा बाथम, खुश्बू राठौर, दीपाली वर्मा, टीना, राखी, मोनिका, शिवानी, एमडी अहिरवार आदि ने मांग की कि उक्त बिंदुओं पर गंभीरता से विचार किया जाए एवं वास्तविक जनसंख्या का निर्धारण कर लक्ष्य दिया जाए।

सीएमएचओ द्वारा सौहार्द्रुपूर्ण वातावरण में चर्चा कर समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वस्त किया साथ ही कहा कि आप अपना कार्य बिना दबाव के करें, जिला स्तर पर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा।

Next Post

पंच मुखारबिंद को लगाया 125 किलो काजू का भोग

Mon Mar 11 , 2024
संध्या आरती में सोने और चांदी के वर्क लगे ड्रायफ्रूट अर्पित किये उज्जैन, अग्निपथ। फाल्गुन शुक्ल द्वितीया सोमवार 11 मार्च को भगवान श्री महाकालेश्वर ने पंच मुखारविंद में दर्शन दिये। भगवान महाकाल के पंच मुखरविंद में एक साथ श्री छबिना, श्री मनमहेश, होल्कर, उमामहेश, श्री शिवतांडव स्वरूप को पुणे के […]