पूर्व पार्षद की बहू ने दुपट्टे का फंदा बनाकर लगाई फांसी

10 माह पहले किया था प्रेम विवाह, पिता ने जताया संदेह

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात पूर्व पार्षद की बहू की ने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां से रात में जिला अस्पताल लाया गया। मायके पक्ष ने घटना पर संदेह जताया है। पुलिस ने बयान दर्ज कर जांच शुरू की है।

कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि रविवार रात मेट्रो टॉकीज की गली में रहने वाली भावना पति ललित तिवारी (25) की फांसी लगाने से हुई मौत की सूचना जिला अस्पताल से मिली थी। परिजन उसे मृत अवस्था में लेकर पहुंचे थे। रात में मर्ग कायम किया और सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया।

इस दौरान मृतका भावना के पिता सियाराम बैरागी ने घटना पर संदेह जताया और प्रताडि़त करने के आरोप लगाये। पुलिस ने पिता के बयान दर्ज कर पति और ससुराल पक्ष के बयान लिये और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। टीआई शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा। प्रथमदृष्टता मामला आत्महत्या का प्रतित हो रहा है।

परिजनों ने बताया कि भावना ने 10 माह पहले प्रेम विवाह किया था। वह प्रायवेट बैंक की आगररोड स्थित शाखा में अस्टिेंट मैनेजर थी। पति प्रापर्टी डीलर का काम करता है। घटना से पहले दोनों को पिता ने अपने घर बुलाया था, जहां से खाना खाने के बाद घर लौटे थे। भावना ने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगाई है। उसके ससुर के बड़े भाई जीवन गुरू भाजपा के पूर्व पार्षद रह चुके है।

शराब के साथ मिलाया जहरीला पदार्थ

पंथपिपलाई में रहने वाले राधेश्याम पिता जगदीश मंडोरा (22) ईंट-भट्टे पर काम करता था और शराब पीने का आदी था। बीती रात उसने शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पी लिया। हालत बिगडऩे पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। नानाखेड़ा पुलिस ने मामला जांच में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक अविवाहित था।

Next Post

एनएचआरएम से मैसेज के बावजूद मेडिकल बोर्ड का 34 एएनएम का परीक्षण करने से इन्कार

Mon Mar 11 , 2024
कहा- पहले शासकीय कॉलेज की एएनएम की करेंगे भर्ती, कर्मचारी चयन मंडल से परीक्षा पास की थी उज्जैन, अग्निपथ। कर्मचारी चयन मंडल द्वारा एएनएम पद के लिये चयनित प्रायवेट कॉलेज से परीक्षा पास अभ्यर्थी भटक रहे हैं। उनका निर्देश देने के बाद भी मेडिकल बोर्ड से परीक्षण नहीं किया जा […]