14 बच्चे थे सवार, सभी को मामूली चोट लगी, मौके से चालक भाग निकला
उज्जैन, अग्निपथ। ग्रामीण क्षेत्रों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही मैजिक रास्ते में संतुलन बिगडऩे के बाद पलटी खा गई। मैजिक में 14 बच्चे सवार थे, सभी को मामूली चोट लगी है। हादसे के बाद चालक भाग निकला था। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है।
चिंतामण थाना पुलिस ने बताया कि सुबह 9 बजे के लगभग ग्राम आकासौदा और बामोर के बीच स्कूली बच्चों से भरी मैजिक पलटने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। हादसे होते ही ग्रामीणों ने मैजिक में सवार बच्चों को बाहर निकाल लिया था और समीप निजी डॉक्टर के क्लीनिक उपचार के लिये पहुंचा दिया था।
जांच के दौरान सामने आया कि स्कूली बच्चे आसपास ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले है और ग्राम बामोरा स्थित एसजीएम इंग्लिश स्कूल में अध्ययनरत है। सभी बच्चे कक्षा चौथी से छटवीं क्लास है। किसी को ाी गंभीर चोंट नही लगी थी। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घर ले गये थे।
चिंतामण थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई ने बताया कि हादसे के बाद चालक मैजिक छोडक़र भाग निकला था। जिसकी तलाश की जा रही है। मामले में उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज किया गया है।