सेवा भारती द्वारा बस्ती सम्मेलन का आयोजन
उज्जैन, अग्निपथ। सेवा भारती द्वारा उज्जैन नगर की बस्तियों में संचालित विभिन्न सेवा प्रकल्पों की गुणवत्ता बढ़ाने और समाज में सेवा भावना को प्रोत्साहित करने के लिए एक बस्ती सम्मेलन का आयोजन किया गया।
लोटी सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में 300 से अधिक माता-बहनें शामिल हुईं। बस्तियों में मानसेवी के रूप में सेवा देने वाली माता-बहनों को सेवा भारती द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि ओम जैन, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य, सेवा भारती उज्जैन, हेमंत गुप्ता, संचालक श्रीगंगा मिष्ठान, डॉ जया मिश्रा, अनिल लिग्गा, कॉलोनाईजर, उमेश महाजन, होटल संचालक, रितेश सोनी, सीमा वशिष्ठ, उपाध्यक्ष, सेवा भारती उज्जैन, शेखर बारापात्रे, प्रकाश चित्तोड़ा, प्रीति गोयल, आशा श्रीवास्तव, गौतम शर्मा रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रीति तेलंग ने किया और आभार सेवा भारती के सचिव रविन्द्र नरवरिया ने माना। भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम था जिसने बस्तियों में सेवा भावना को प्रोत्साहित किया और सेवा भारती द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जागरूकता फैलाई।