पति की मौत के बाद पत्नी ने बीमा एजेंटो से किया था संपर्क, 2 की तलाश
उज्जैन, अग्निपथ। युवक की मौत होने पर उसकी पत्नी का आधार कार्ड हड़पने के बाद महिला ने साथी के साथ मिलकर 24 लाख की धोखाधड़ी को अंजाम दे दिया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद महिला और उसके साथी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। महिला की गिर तारी के लिये टीम देवास भेजी जाएगी।
शाजापुर के ग्राम सुनेरा में रहने वाली टीना नामक महिला के पति रोहित की जून 2023 में मौत हो गई थी। उसका एलआईसी में बीमा था। मृतक की पत्नी ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है। उसने बीमा राशि प्राप्त करने के लिये बीमा एजेंटों से संपर्क किया। देवास की रहने वाली पूजा और धर्मेन्द्र सासी से संपर्क होने पर दोनों ने टीना के कम पढ़े लिखे होने का फायदा उठाते हुए उसका आधार कार्ड और पेनकार्ड प्राप्त करते हुए उसके मृतक पति से संबंधित सभी दस्तावेज ले लिये।
पूजा ने आधार कार्ड को एडिट करते हुए मृतक रोहित की पत्नी टीना के स्थान पर अपना फोटो लगा लिया और एलआईसी में जमा कर दिया। 24 लाख की बीमा राशि आने पर पूजा ने एलआईसी से चैक प्राप्त कर लिया और एचडीएफसी में खाता भी खुलावा लिया। जहां चैक जमा करने के बाद दो बार में 19 लाख 80 हजार की राशि भी निकाल ली।
टीना को एलआईसी से बीमा राशि का चैक जारी होने की जानाकरी लगी तो उसने जानकारी जुटाई। पूजा और उसके साथी द्वारा धोखाधड़ी किया जाना सामने आया। टीना ने मामले की शिकायत माधवनगर थाना पुलिस को दर्ज कराई। एसआई पवन वास्कले ने बताया कि जांच के बाद मामले में धोखाधडी का प्रकरण दर्ज किया गया है। धोखाधड़ी करने वाली महिला और उसके साथी के देवास का पता सामने आया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिये टीम रवाना की जा रही है।
रजिस्ट्री-लोन के नाम पर 42 हजार की धोखाधड़ी
नानाखेड़ा अर्चना परिसर में रहने वाले निलेश पिता हेमराज वर्रा ने फ्रीगंज स्थित ग्रो फायनेंशल सर्विस से जनवरी माह में संपर्क किया था और मकान का लोन लेने की बात कही थी। फायनेंस कंपनी से जुड़े नागेन्द्र और गोलू गोयल ने निलेश को लोन दिलाने के साथ ही मकान की रजिस्ट्री कराने का झांसा दिया और ४२ हजार रुपए से अधिक की राशि प्राप्त कर ली। लोन नहीं होने और रजिस्ट्री नहीं करा पाने पर निलेश को धोखाधड़ी का एहसास हुआ। उसने मामले की शिकायत माधवनगर थाने पहुंचकर की। पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
लाखों के पार्सल लेकर भाग डिलेवरी बॉय
महाकाल वाणिज्य केन्द्र में इंस्टाकार्ड लॉजिस्टिक सर्विसेज प्रायवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले डिलेवरी बॉय सरजीत ने साढ़े ३ लाख रुपए की अमानत में खयानत कर दी। कंपनी के हिमांशु पिता देवेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि डिलेवरी बॉय कुछ दिन पहले ही नौकरी पर लगा था और ऑन लाइन लीप कार्ट पर बुक होने वाले पार्सलों की डिलेवरी का काम कर रहा था।
वह सोमवार को 31 पार्सल लेकर डिलेवरी के लिए निकला था जो साढ़े तीन लाख रुपए के थे। उसने पार्सल डिलेवरी नहीं करते हुए अपने पास रख लिए और लापता हो गया। मामले की शिकायत नानाखेड़ा थाना पुलिस को दर्ज कराई गई है। डिलेवरी बॉय अलवर का रहने वाला है।
मामले में पुलिस का कहना था कि अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया गया है। डिलेवरी बॉय की तलाश में एक टीम अलवर रवाना की गई है। जल्द ही उसे हिरासत में लिया जाएगा।