हरसिद्धी मंदिर के पास लोडिंग वाहन चालक ने एएसआई से की मारपीट

एकांग मार्ग से निकालने का कर रहा था प्रयास, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

उज्जैन, अग्निपथ। हरसिद्धी मंदिर से चारधाम की ओर एकांकी मार्ग से निकलने का प्रयास कर रहे लोडिंग वाहन चालक को एएसआई ने रोक लिया। चालक ने विवाद करते हुए एएसआई के मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है।

महाकाल मंदिर के आसपास यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिये हरसिद्धी से रामघाट की ओर जाने वाला मार्ग एकांकी बनाया गया है। जहां बेरिकेड्स लगाकर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है। बीती शाम उक्त मार्ग पर लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी १३ एल १४४९ के चालक ने प्रवेश करने का प्रयास किया। जिसे महिला आरक्षक कल्पना ने रोकने की कोशिश की।

चालक ने महिला आरक्षक से अभद्रता शुरू कर दी। यह देख यातायात एएसआई अंतरसिंह यादव पहुंचे और चालक को समझाने का प्रयास किया। चालक ने एएसआई की कालर पकड़ ली और मुक्के मारना शुरू कर दिया। ड्युटी कर रहे होमगार्ड सैनिक महेन्द्र ने रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ भी धक्का मुक्की की गई।

मामले की जानकारी लगते ही महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोडिंग वाहन को जप्त किया गया और चालक सचिन जटिया निवासी जयसिंहपुरा को हिरासत में लिया गया। मामले में एएसआई अंतरसिंह यादव ने चालक के खिलाफ मारपीट करने और शासकीय कार्य में बाधा की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने चालक को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है।

वाहन चैकिंग में पुलिसकर्मी पर चढ़ाई बुलेट

बीती शाम लोटि स्कूल चौराहा पर वाहन चैकिंग पाइंट लगाया गया था। नीलगंगा थाना पुलिस बिना नंबर वाहनों के साथ माडिफाइड सायलेंसर लगी बुलेट की जांच कर रही थी। उसी दौरान बुलेट पर सवार सुमित चौहान निवासी जयसिंहपुरा गुजरा। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तभी सुमित ने बुलेट भगाने के लिये रफ्तार तेज कर दी। पुलिसकर्मी अनिल पिता बाबूलाल ने उसे आगे आकर रोका तो वह पैर पर बुलेट चढ़ाकर भाग निकला। पुलिस टीम ने उसे पीछा का पकड़ा और मामले में घायल हुए पुलिसकर्मी अनिल की शिकायत पर मोटर व्हीकल एक्ट के साथ टक्कर मराने का प्रकरण दर्ज किया।

मामा के घर आये युवक ने लगाई फांसी

उज्जैन। मामा के घर आये युवक ने बीती रात फांसी लगा ली। मामा ड्युटी से घर लौटा तो उसे फंदे पर लटका देखा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। मृतक राजस्थान का रहने वाला था।

नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि उद्योगपुरी क्षेत्र में रहने वाले मंदाराम के यहां राजस्थान से कुछ माह पहले उसका भांजा सुरेन्द्र पिता सुधाराम चौहान २० वर्ष आया था। जिसके बाद से यहीं रह रहा था। मंदाराम उद्योगपुरी फैक्ट्री में काम करता है। सोमवार का शाम की शिफ्ट में काम करने गया था। रात में वापस घर लौटा तो उसने भांजे का फंदे पर लटका पाया। आसपास के लोगों को बुलाने के बाद उसे फंदे से उतारा गया और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया और मामले में मर्ग कायम किया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। परिजन शव अंतिम संस्कार के लिये राजस्थान के नागौर ले गये है। पुलिस के अनुसार आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला स्पष्ट हो पायेगा।

Next Post

कांग्रेस ने एक्स अकाउंट पर किया टवीट धार की भाजपा पार्षद के बेटे ने 180 युवाओं को भेजा रुस, जबरन धकेले गए युवा युध्द में

Wed Mar 13 , 2024
नोकरी के बहाने पहुँचते विदेश सीबीआई ने छापेमारी के दौरान सुयश मुकुट नाम के युवक को हिरासत में लिया धार. केंद्रीय क्राइम ब्रांच ने मानव तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया था। जिसमें यह बात सामने आई कि दिल्ली की एक कंपनी द्वारा युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम […]