नवीन गाईड लाइन के मुताबिक1 अप्रैल से नवीन दरों के अनुसार लागू होगी
उज्जैन, अग्निपथ। जिले की अचल सम्पत्ति वर्ष 2024-25 के निर्धारण हेतु कलेक्टर गाईड लाइन को केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड भोपाल से मंजूरी प्राप्त हो गई है।
जिला मूल्यांकन समिति की बैठक के बाद आम जनता से प्राप्त सुझाव एवं आपत्ति पर निर्णय उपरांत जिला मूल्यांकन समिति द्वारा भेजे गये अनन्तिम प्रस्ताव को केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड की 11 मार्च को बैठक में मंजूरी दी गई है। केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड के अध्यक्ष एवं महानिरीक्षक पंजीयन द्वारा जारी किये गये निर्देश के पालन में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा नवीन दरें एक अप्रैल से जारी करने सम्बन्धी आदेश दिये हैं। इसमें नवीन गाईड लाइन एक अप्रैल 2024 से नवीन दरों के अनुसार लागू होगी।
वरिष्ठ जिला पंजीयक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नवीन गाईड लाइन में जिले के कुल 4228 क्षेत्रों में से 1149 क्षेत्रों में वृद्धि की गई है, जिसमें पूरे जिले में शहरी क्षेत्र में 310 और ग्रामीण क्षेत्रों के 839 क्षेत्रों में वृद्धि की गई है। शेष यथावत रखी गई है एवं 58 नवीन लोकेशन जोड़ी जाकर उनकी दरें निर्धारित की गई है।
उज्जैन विकास प्राधिकरण एवं हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी क्षिप्रा विहार, त्रिवेणी विहार, एलपी भार्गव नगर, महाशक्ति नगर, अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी में 40 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। शेष क्षेत्रों में 10 से 35 प्रतिशत तक वृद्धि की गई है। मुख्य शहरी कॉलोनी में लोटस प्लेटिनम, नेत्री कुंज कॉलोनी, अलकापुरी, एचबीएन सनराइज, तिरूपति गोल्ड, वजीर पार्क, कला जानकी कॉलोनी, मणि नगर, पावापुरी, जयसिंहपुरा मार्ग, गिरिराज रतन, पद्मावती एवेन्यू, आरके एवेन्यू, अमरनाथ कॉलोनी, वृंदावनधाम, वेद नगर, कस्तुरी बाग, लोटस पार्क आदि में 10 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है।
इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम चिन्तामन जवासिया, रत्नाखेड़ी, जीवनखेड़ी, धतरावदा, आलमपुर उड़ाना, निनौरा, ढेंडिया, मेंडिया, नरवर, चंदेसरी, चंदेसरा, पालखंदा, दताना, मताना, पंथपिपलई, लालपुर, शक्करवासा, हक्कानीपुरा, पिपलौदा द्वारकाधीश उंडासा, ताजपुर, करोंदिया एवं ग्रीन लैंड सिटी कॉलोनी, मणि विहार कॉलोनी आदि में वृद्धि की गई है।