उज्जैन। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इनमें मध्यप्रदेश की बाकी बची 5 सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।
इंदौर से शंकर लालवानी और उज्जैन से अनिल फिरोजिया को टिकट दिया गया है। छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू, बालाघाट से भारती पारधी और धार से सावित्री ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया है।
छिंदवाड़ा से बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को प्रत्याशी बनाया है। उनका मुकाबला छिंदवाड़ा के मौजूदा सांसद और पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ से होगा। विवेक बंटी साहू भाजपा के जिला अध्यक्ष हैं। वह 2019 में छिंदवाड़ा सीट पर उपचुनाव में कमलनाथ के खिलाफ चुनाव लड़े थे। तब वे करीब 25 हजार वोटों से हार गए थे।
दो मौजूदा सांसदों को फिर मैदान में उतारा
बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में मध्यप्रदेश में दो मौजूदा सांसदों को रिपीट किया है। इंदौर से सांसद शंकर लालवानी और उज्जैन से अनिल फिरोजिया को टिकट दिया गया है। इंदौर और उज्जैन सीट पर कांग्रेस ने अभी अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं।
दूसरी लिस्ट के 5 नामों में दो महिला प्रत्याशी
बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में मध्यप्रदेश की जिन 5 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। उनमें दो महिला प्रत्याशी है। धार से सावित्री ठाकुर और बालाघाट से भारती पारधी को टिकट दिया गया है। पहली लिस्ट में 4 महिला कैंडिडेट थे। इस तरह बीजेपी ने एमपी की 29 सीटों में से 6 सीटों पर महिला प्रत्याशी उतारे हैं। इससे पहले 1 मार्च को जारी बीजेपी की पहली लिस्ट में एमपी के 24 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया था। जिसमें शिवराज सिंह चौहान को विदिशा और ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से प्रत्याशी बनाया गया था।