होली पर इंदौर से मुंबई और हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही रेलवे

उज्जैन, अग्निपथ। रेलवे द्वारा होली के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए बान्द्रा टर्मिनस एवं हावड़ा के लिए दो जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जा रहा है।

ट्रेन संख्या 09047 बान्द्रा टर्मिनस इंदौर स्पेशल 18 एवं 25 मार्च सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से 15.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम, नागदा एवं उज्जैन ठहराव के साथ मंगलवार को 06.30 बजे इंदौर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09048 इंदौर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 19 एवं 26 मार्च, मंगलवार को इंदौर से 21.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन, नागदा एवं रतलाम स्टेशन पर ठहराव के साथ बुधवार को 12.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा एवं उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है । इस ट्रेन में 6 एसी चेयरकार एवं 11 थर्ड एसी इकोनॉकी श्रेणी के कोच रहेंगे।

इसी प्रकार दूसरी ट्रेन इंदौर-हावड़ा-इंदौर सुपरफास्ट चलाईगई है। गाड़ी संख्या 09335 इंदौर हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल 15, 22 एवं 29 मार्च, शुक्रवार को इंदौर से 23.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास, उज्जैन एवं शुजालपुर होते हुए रविवार को 06.55 बजे हावड़ा पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09336 हावड़ा इंदौर सुपर फास्ट स्पेशल 17, 24 एवं 31 मार्च, रविवार को हावड़ा से 17.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर, उज्जैन एवं देवास स्टेशन पर ठहराव के साथ मंगलवार को 00.50 बजे इंदौर स्टेशन पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संतहिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दामोह, कटनीमुड़वारा, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, सासाराम, डेहरी ओन सोन, गया, कोडरमा, पारसनाथ, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर एवं बर्द्धमान स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

Next Post

पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू

Thu Mar 14 , 2024
कैलाश विजयवर्गीय मंत्रियो के साथ ओंकारेश्वर होते हुए उज्जैन पहुंचे, कहा-एमपी में पर्यटन की अपार संभावना उज्जैन, अग्निपथ। केदारनाथ और वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर हेलिकॉप्टर से ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने की सुविधा सेवा का गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुभारंभ किया। इसमें सबसे […]