उज्जैन: लोकसभा चुनाव से पहले 13 थाना प्रभारियों का हुआ तबादला

उज्जैन, अग्निपथ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर, उज्जैन पुलिस ने 13 थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है। शुक्रवार शाम को पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार, सभी नए थाना प्रभारी शनिवार तक अपने पदभार ग्रहण कर लेंगे।

  1. राधेश्याम चौहान – थाना घट्टिया
  2. दीनबंधु सिंह तोमर – थाना बिरलाग्राम
  3. अमित सारस्वत – थाना खाचरौद
  4. नरेन्द्र यादव – थाना नानाखेड़ा (भाटपचलाना से स्थानांतरित)
  5. कमल निगवाल – थाना नागझिरी (नानाखेड़ा से स्थानांतरित)
  6. नरेन्द्र बहादूरसिंह परिहार – थाना जीवाजीगंज (खाचरौद से स्थानांतरित)
  7. राकेश भारती – थाना माधवनगर (जीवाजीगंज से स्थानांतरित)
  8. मधुबाला राठौर – महिला थाना (खाराकुआ से स्थानांतरित)
  9. ज्योति दिखित – थाना कायथा (लाइन से पदोन्नत)
  10. राजकुमार कोरी – थाना माकडोन (लाइन से पदोन्नत)
  11. मोहनसिंह जाट – थाना नरवर (लाइन से पदोन्नत)
  12. मुंशीलाल पंवार – महिला थाना (लाइन से पदोन्नत)
  13. रविन्द्र कटारे – थाना पंवासा (नीलगंगा से स्थानांतरित)

Next Post

125 जवानों के साथ पहुंचा पुलिस बल, पथराव करने वाले गायब

Fri Mar 15 , 2024
घर की तलाशी में महिलाएं और बच्चे मिले, 100 डंपर रेत की जा रही जब्त शाजापुर, अग्निपथ। जिले की कालापीपल तहसील के गांव मोहम्मदपुर मछनई में गुरुवार को हुए पथराव के बाद शुक्रवार को पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आया और दलबल के साथ रेत जब्त करने पहुंचा। पुलिस ने […]

Breaking News