उज्जैन, अग्निपथ। 10 मार्च को मेट्रो टॉकिज की गली में भावना तिवारी की मौत को परिजनों ने हत्या बताया है। भावना के पिता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर कहा कि ससुराल वाले कह रहे हैं कि दरवाजा तोडक़र रस्सी काटकर लडक़ी को उतारा लेकिन मौके पर न दरवाजा टूटा मिला, न रस्सी मिली, पंखा व्यवस्थित था। जब वे पहुंचे तो भावना को पलंग पर लेटा रखा था, ससुराल वाले बोल रहे दुपट्टे से लगाई, फिर बोले रस्सी से फांसी लगाई, सास ने कहा टॉवल से आत्महत्या की।
ऐसे में ससुराल का हर आदमी अलग-अलग बात कह रहा था। परिजनों ने आरोप लगाया कि बेटी को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था, इसी कारण उसकी हत्या कर दी गई।
अंकपात मार्ग निवासी सियाराम बैरागी ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक के नाम की शिकायत में कहा कि पुत्री भावना बैरागी आयु 21 वर्ष का विवाह ललित तिवारी पिता गोविंद तिवारी निवासी मेट्रो टॉकिज कि गली के सांथ 4 मई 2023 को हुआ था। विवाह के बाद से ही पुत्री के ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिये प्रताडि़त किया जाता रहा है, ताने दिये जाते रहे है, कई बार मेरी पुत्री भावना के सांथ मारपीट भी कि गई।
पुत्री की खुशी के लिये ससुराल वालों को अर्टिगा कार एवं एक बुलेट दी गई, किन्तू उसके पश्चात भी उनकी मांग कम नही हो रही थी, भावना का पति ललित तिवारी व्यापार के लिये दस लाख रूपये की मांग मेरी पुत्री से करने लगे। भावना के पिता सियाराम बैरागी के साथ उनके परिजनों ने ससुराल वालों पर भावना की हत्या का आरोप लगाते हुए इन सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की।