उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात शादी से लौट रहे को रास्ते में रोक तीन बदमाशों ने चाकू मार दिए । नाबालिक पराठे का ठेला लगाता है और हमलावर भी खेल लगाने का काम करते हैं नाबालिक और बदमाशी के बीच व्यवसाय को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने घायल नाबालिक की शिकायत पर मामले में प्रकरण दर्ज किया है और चाकू मारने वालों की तलाश की जा रही है।
भागसीपुरा में रहने वाला यश उर्फ चीनू पिता अनिल राव 16 वर्ष महाकाल मंदिर क्षेत्र में पराठे का ठेला लगाता है। देर रात शादी में शामिल होने के बाद वह घर लौट रहा था। 24 खंबा माता मंदिर के आगे गुदरी चौराहा पर उसे टीनू राव, राज राव और जतिन ने रोक लिया। तीनों भी महाकाल क्षेत्र में ही व्यवसाय करते हैं जिनकी यश उर्फ चीनू से व्यवसाय को लेकर पुराना विवाद चल रहा था।
रंजिश में तीनों ने एकमत होकर चाकू से यश पर हमला कर दिया। घटनाक्रम के दौरान लोगों की आवाजाही बनी हुई थी लेकिन हमलावरों के हाथ में चाकू होने से कोई भी बीच बचाव करने नहीं पहुंचा। हमलावरों ने यश के पीठ पर तीन से चार बार किया और खुले चाकू लेकर मौके से भाग निकले।
लहूलुहान होने पर यश जमीन पर गिर पड़ा था। लोगों ने चाकूबाजी की सूचना पुलिस को दी। महाकाल थाने की गाड़ी मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। चाकू मारने वाले बिलोटीपुरा के रहने वाले हैं जिनके नाम सामने आते ही पुलिस उनकी तलाश में पहुंची लेकिन तीनों फरार होना सामने आए जिनकी तलाश की जा रही है।
मवेशियों को लेकर दो पक्ष में विवाद
नीलगंगा थाना क्षेत्र की राजीव रत्न कॉलोनी में शनिवार सुबह मवेशी पलकों में विवाद हो गया। घटनाक्रम के दौरान दीपा बाई पति प्रेम भारती 60 वर्ष और उसके पुत्र उमेश पर घर के सामने रहने वाले कालू उर्फ झामिया ने हमला कर दिया। दोनों मां बेटे घायल हो गए। मामले की जानकारी लगते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मां बेटे को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
पुलिस के अनुसार दोनों परिवार मवेशी पलक है आज सुबह हमलावर की गए घायल मां बेटे के घर के सामने आ गई थी जिसको लेकर विवाद की स्थिति बनी है। मामले में आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।