निर्विरोध हुए झूलेलाल मंदिर के चुनाव

वासवानी बने अध्यक्ष, चंदीराम महासचिव, जय किशन कोषाध्यक्ष चुने गए

उज्जैन, अग्निपथ। झूलेलाल मंदिर के चुनाव झूलेलाल मंदिर में निर्विरोध संपन्न हुए। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि झूलेलाल मंदिर में भगवान झूलेलाल के जयकारे के साथ समिति के समस्त सदस्यों पदाधिकारी की मौजूदगी में चुनाव अधिकारी नारायणदास नर्सिंगानी ने चुनाव संपन्न करवाए।

जिसमें सर्वानुमति से मोहनलाल वासवानी को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। महासचिव के लिए चंदीराम जेठवानी, कोषाध्यक्ष के लिए जयकिशन राजवानी को चुना गया। सभी सदस्यों, पदाधिकारी ने एक मत होकर समर्थन किया। साथ ही जंबो कार्यकारिणी भी अध्यक्ष द्वारा घोषित की गई। जिसमें उपाध्यक्ष दयालदास लालवानी, उपाध्यक्ष गोपाल राचवानी, सचिव राजेश नाथानी, सहसचिव मोनू वासवानी, प्रचारमंत्री दीपक राजवानी, भंडारी राजकुमार वासवानी, बहराणा सां. उपाध्यख राधिका दादवानी, सहभंडारी हरिश आडवानी, सहकोषाध्यक्ष किशन देवनानी को बनाया गया।

वहीं कार्यकारिणी में टीकमदास ज्ञानचंदानी, राजकुमार परसवानी, दीपक वासवानी, किशन तेजवानी, चेतन वासवानी, किशोर बेरनानी, हेमंत चंदानी, टीकमदास सोनी, रामदास नानवानी, संतोषकुमार सोनवानी, हेमंत मुलवानी, राजकुमार सोनवानी, हरिश जैसवानी, नारायण नरसिंगानी, ढालू मोटवानी, रेवाचंद चेतनानी, कमलेश लालवानी, विनोद रामवानी, दयाल धर्माणी, श्रीचंद सर्वानी को चुना गया।

Next Post

लोकसभा चुनाव 7 फेज में: उज्जैन में 13 मई को होगा मतदान, परिणाम 4 जून को

Sat Mar 16 , 2024
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का शनिवार को ऐलान हो गया। इसी के साथ आचार संहिता भी लागू हो गई। 543 सीटों के लिए चुनाव सात फेज में होगा। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी। 4 जून को […]