उज्जैन: किसान मोर्चा के जिला मंत्री अहिरवार को पदमुक्त किया

लोकसभा का टिकट रविदास समाज को नहीं मिलने पर जताई थी नाराजगी

उज्जैन,  अग्निपथ। किसान मोर्चा के जिला मंत्री शंकरलाल अहिरवार को भाजपा ने पद मुक्त कर दिया है। जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला ने उक्त पत्र लिखकर जानकारी दी। पत्र में अहिरवार पर सोशल मीडिया पर पार्टी विरोधी पोस्ट डालने का आरोप लगाया गया है।

वहीं अहिरवार का कहना है कि लोकसभा का टिकट समाज के व्यक्ति को नहीं दिया गया है। इसका विरोध समाज के नेता कर रहे थे। दस नेताओं नेताओं ने तराना में बैठक की थी। वे उनके बुलाने पर गए थे और बैठक में शामिल हुए थे।

उन्होंने पार्टी विरोधी कोई बात नहीं की है। अगर कार्रवाई होनी है तो सभी दस नेताओं के खिलाफ होनी चाहिए। इसमें ओमप्रकाश मोहन, ताराचंद गोयल, रामसिंह सोलंकी, ओम राजोरिया, गड़पत लाल डाबी, चंदर चौहान, डॉ मदन लाल चौहान, मदन लाल, दिनेश चंदेल, राजू बाघेला, सुरेश सूर्यवंशी, बद्रीलाल थावलिया, रमेश चंद्र कलिसरिया शामिल हैं।

सभी लोगों का कहना था कि रविदास समाज के व्यक्ति को टिकट दिया जाना चाहिए था। क्योकि समाज को लोकसभा का टिकट नहीं दिया गया है। खटीक समाज के अनिल फिरोजिया को दूसरी बार टिकट दिया गया है।

 

Next Post

अखिल भारतीय बैरवा महासभा मप्र के जारवाल अध्यक्ष और महामंत्री महेश निर्विरोध निर्वाचित

Sun Mar 17 , 2024
बैरवा समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान उज्जैन, अग्निपथ। अखिल भारतीय बैरवा महासभा मध्य प्रदेश प्रांत के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें राजेश जारवाल अध्यक्ष एवं महेश जिनवाल महामंत्री निर्विरोध निर्वाचित किए गए। रविवार को भरतपुरी स्थित मप्र सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान के सभागृह में शपथ विधि समारोह संपन्न हुआ। महासभा […]