यूथ संकल्प रक्त समूह मालवा के तत्वाधान में आगर जिले का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर
नलखेड़ा, अग्निपथ। मां बगलामुखी मंदिर परिसर में रविवार को यूथ संकल्प रक्त समूह मालवा द्वारा में थैलीसीमिया और कैंसर से पीडि़त छोटे छोटे नन्हे बच्चों को रक्तदान सेवा मिले और उनके जीवन को नई ऊर्जा मिले इसके संकल्प को लेकर नलखेड़ा क्षेत्र के युवाओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं ने 136 यूनिट रक्त दान किया।
इस शिविर की सूचना का प्रचार- प्रसार पहले सोशल मीडिया के माध्यम से आसपास के सभी लोगो को की गई एवं लोगो ने इस आयोजन में बड़ चढक़र हिस्सा भी लिया। यह आयोजन युवाओं की टीम संस्था यूथ संकल्प रक्त समूह मालवा के माध्यम से हुआ। संस्था से कपिल वेदिया, नरेंद्र रुपरिया, मनोज पाटीदार, मंजीत लोलकी, महेश पाटीदार, देवेंद्र प्रजापति, नरेंद्र पाटीदार, पवन कुंभकार आदि एवं समस्त संस्था एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग यह आयोजन पूर्ण हुआ।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में पीतांबरा सेवा समिति और अन्य सहयोगी समाज संगठनों का भी सहयोग मिला। इस रक्तदान शिविर में 136 यूनिट सफल रक्तदान हुआ जो की क्षेत्र और जिले का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर है। रक्तदान शिविर में रक्त संग्रहण श्री अरबिंदो हॉस्पिटल इंदौर के रक्तकोष विभाग द्वारा किया गया।
व्यास की स्मृति में दान राशि भेंट
बडऩगर, अग्निपथ। पूर्व पटवारी राधेश्याम व्यास एवं परिवार के दिवंगत की स्मृति में एक लाख 22 हजार 111 रुपये की राशि भेंट की। जिसमें व्यास परिवार ने श्रीराम मन्दिर ऊंटवास मन्दिर निर्माण हेतु 1 लाख 11 हजार 111 रुपए पूर्व सरपंच नरेन्द्र काका एवं समिति को भेंट किए।
इसी प्रकार सेवाभारती उज्जैन, ओंकार गोपाल गौशाला ग्राम ऊंटवास, गीताभवन न्यास समिति बडऩगर, नागदाह अग्निहोत्री समाज धर्मशाला कार्तिक चौक उज्जैन, नागदाह अग्निहोत्री समाज धर्मशाला चिंतामण गणेश उज्जैन, नागदाह अग्निहोत्री समाज धर्मशाला गौतमपुरा, नागदाह अग्निहोत्री समाज धर्मशाला उज्जैन, केदारेश्वर महादेव मन्दिर पत्रकार कॉलोनी बडऩगर, नागदाह अग्निहोत्री ब्राह्मण समाज धर्मशाला ग्राम पिठोरा को 11-11 सौ रुपए भेंट किए।
व्यास की स्मृति में शांति वाटिका पर आयोजित तेहरवी के कार्यक्रम में विधायक जितेन्द्र सिंह पंड्या, पूर्व विधायक गण शांतिलाल धबाई, मुकेश पंड्या, मुरली मोरवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ पंडित हेमंत शुक्ल द्वारा गीता पाठ कर किया। तत्पश्चात आनंदीलाल व्यास होशंगाबाद ने विचार व्यक्त किए। पुरुष सुक्त का सस्वर पाठ आनंदीलाल जोशी पूर्व प्रशासक महाकाल मन्दिर उज्जैन ने किया। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश व्यास ने किया।