कोट मोहल्ला में रात 2 बजे होटल संचालकों के बीच चले हथियार

यात्रियों को लेकर हुआ विवाद, 5 घायल 2 की हालत गंभीर

उज्जैन, अग्निपथ। कोट मोहल्ला में रविवार-सोमवार रात 2 बजे होटल संचालको और उनके एजेंटो के बीच यात्रियों को ठहराने की बात पर हथियार निकल आये। एक पक्ष से 5 लोगों घायल हुए है। जिसमें 2 की हालत गंभीर होने पर इंदौर रैफर किया गया है। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

महाकाल मंदिर के आसपास आये दिन होटल संचालकों और उनके एजेंटो के बीच यात्रियों को लेकर विवाद की स्थिति बन रही है। बीती रात कोट मोहल्ला क्षेत्र में होटल डायमंड और होटल वेलकम के एजेंटो बाहर से आये कुछ यात्रियों को अपनी-अपनी होटल में ठहराने की बात पर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। देखते-देखते दोनों पक्षों के बीच हथियार निकल आये।

एक पक्ष से इमरान, उसका भाई इरफान, साथी फरहान, सलीम और मोईन तलवार-चाकू लगने से घायल हो गए। दूसरे पक्ष से भी कुछ लोगों को मामूली चोंट लगी। कोट मोहल्ला में हथियार चलने की सूचना पर तत्काल महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पांच घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।

जहां से सलीम पिता फरीउद्दीन सिद्धीकी और उसके भाई मोइनउद्दीन को उपचार के लिये इंदौर रैफर किया गया। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि मामले में इरफान अली की शिकायत पर हमला करने वाले फारूक पहलवान, सिद्धिकी, रफीक, इमरान और शोएब के खिलाफ प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज किया गया है।

वहीं दूसरे पक्ष से जुबेर कुरैशी की शिकायत पर इरफान, इमरान, फराहन और अन्यों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। रात में 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया था। तीन फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।

Next Post

लक्ष्य से अधिक धनराशि का योगदान करने पर राज्यपाल ने कलेक्टर को सम्मानित किया

Mon Mar 18 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर उज्जैन जिले में लक्ष्य से अधिक धनराशि का योगदान करने पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने गत दिवस 11 मार्च को राजभवन में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को प्रशंसा पत्र व ट्राफी से सम्मानित किया। यह सम्मान 11 मार्च को राजभवन […]