उज्जैन से महेश परमार सहित एमपी में 6 विधायकों को चुनाव लड़ा सकती है कांग्रेस

19 मार्च को दिल्ली में सीईसी की बैठक में लोकसभा की 18 सीटों पर तय होंगे उम्मीदवार

भोपाल। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद 19 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक होगी। इस बैठक में एमपी की बाकी बची 18 सीटों पर चेहरे तय हो जाएंगे। कांग्रेस हेडक्वार्टर में होने वाली बैठक में एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल, सीईसी मेंबर ओमकार सिंह मरकाम शामिल होंगे।

बीजेपी के राम मंदिर कार्ड के सामने कांग्रेस मजबूती से चुनाव लडऩे के लिए विधायकों को चुनाव में उतार सकती है। उज्जैन से महेश परमार, मुरैना लोकसभा से जौरा विधायक पंकज उपाध्याय, दमोह सीट से बड़ा मलहरा विधायक रामसिया भारती, विदिशा से सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल, जबलपुर से लखन घनघोरिया, शहडोल से पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल मार्को जबकि मंदसौर में विधायक विपिन जैन को उतारा जा सकता है।

बड़े नेता नहीं लडऩा चाहते हैं चुनाव

सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस आलाकमान एमपी के सीनियर लीडर्स को चुनाव लड़ाने को कह रहा है। हालांकि, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सज्जन सिंह वर्मा सहित तमाम नेता चुनाव लडऩे के लिए राजी नहीं हैं। ऐसे में अब कांग्रेस युवाओं पर दांव लगा सकती है।

महिला उम्मीदवारों के चयन की चुनौती

बीजेपी ने एमपी की 29 में से 6 सीटों पर महिलाओं को टिकट दिए हैं। पहली सूची में चार और दूसरी लिस्ट में दो महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है। अब कांग्रेस के सामने जिताऊ महिलाओं का चयन करना चुनौती बन रहा है। बालाघाट, रीवा, और दमोह सीट पर ही मजबूत महिला उम्मीदवार मिली हैं। बीजेपी के महिला आरक्षण बिल और 6 महिला उम्मीदवारों के सामने कांग्रेस को बराबरी से महिलाओं को उतारने में मशक्कत करनी पड़ रही है।

Next Post

इंदौर-उज्जैन रोड पर बनेगा नया एयरपोर्ट

Mon Mar 18 , 2024
2000 एकड़ जमीन देखी, डीपीआर बनना शुरू उज्जैन, अग्निपथ। शहर में जल्द ही नए एयरपोर्ट का निर्माण होगा। इसके लिए अधिकारियों ने जमीन देखना शुरू कर दी है। नया एयरपोर्ट उज्जैन और इंदौर रोड के बीच बनेगा। पहले दताना हवाई पट्टी के विस्तार को लेकर बात बनी थी, लेकिन अब […]