इंदौर-उज्जैन रोड पर बनेगा नया एयरपोर्ट

2000 एकड़ जमीन देखी, डीपीआर बनना शुरू

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में जल्द ही नए एयरपोर्ट का निर्माण होगा। इसके लिए अधिकारियों ने जमीन देखना शुरू कर दी है। नया एयरपोर्ट उज्जैन और इंदौर रोड के बीच बनेगा। पहले दताना हवाई पट्टी के विस्तार को लेकर बात बनी थी, लेकिन अब सीएम मोहन यादव की मंशा अनुसार उज्जैन में अब नए एयरपोर्ट को सौगात मिलेगी।

13 जनवरी को उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीन देखने विमानन विभाग के आयुक्त चंद्रमौली शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उज्जैन आए थे। उन्होंने देवास रोड स्थित दताना हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। यहां 180 बैठक क्षमता वाले विमानों की लैंडिंग के हिसाब से पांच रनवे वाला एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव राजस्व और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मांगा था।

लेकिन, अब शहर में नया एयरपोर्ट खुलने का रास्ता साफ हो गया है। उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि अभी दताना हवाई पट्टी के विस्तार के साथ साथ हम नए एयरपोर्ट के लिए भी 2000 एकड़ जमीन देख रहे हैं। जमीन शहरी सीमा से करीब 20 किमी के दायरे में होगी। इस बीच डीजीसीए के नियमों को भी देखकर जमीन तलाश रहे हैं। जल्द ही डीपीआर बनेगी।

इंदौर – उज्जैन रोड के जमीन के भाव बढ़ेंगे

इंदौर एयरपोर्ट का विस्तार करने की बजाय उज्जैन में नया एयरपोर्ट बनने से यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी ही, साथ में जिस जगह एयरपोर्ट बनेगा, उसके आसपास के जमीन के भाव तेजी से बढ़ेंगे और क्षेत्र का जल्द ही काफी विकास भी होगा। इसके चलते आने वाले समय में उज्जैन-इंदौर-देवास मिलकर एक महानगर के रूप में पहचान बनाएंगे।

अगर इंदौर एयरपोर्ट का विस्तार करने के लिए 2000 एकड़ जमीन अधिग्रहित करते है तो इस पर काफी अधिक राशि खर्च होगी। पिछले साल उज्जैन में हवाई अड्डा बनाने को 187 करोड़ 70 लाख रुपए की डीपीआर बनाई गई थी।

Next Post

मंछामन कालोनी में उद्यान की भूमि पर प्लाट काटने का प्रयास

Mon Mar 18 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। उद्यान की भूमि पर प्लाट काटने का प्रयास होता देख मंछामन कालोनी के रहवासियों ने विरोध दर्ज कराते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा है और प्लाट काटने वालों पर कार्रवाई की मांग की। मंछामन कालोनी वार्ड 35 में उद्यान के लिये आरक्षित भूमि पर प्लाट काटे जाने […]