मंछामन कालोनी में उद्यान की भूमि पर प्लाट काटने का प्रयास

उज्जैन, अग्निपथ। उद्यान की भूमि पर प्लाट काटने का प्रयास होता देख मंछामन कालोनी के रहवासियों ने विरोध दर्ज कराते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा है और प्लाट काटने वालों पर कार्रवाई की मांग की।

मंछामन कालोनी वार्ड 35 में उद्यान के लिये आरक्षित भूमि पर प्लाट काटे जाने और ले-आउट डालने जाने के बाद रहवासियों ने अपना विरोध दर्ज कराया और कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उद्यान के आरक्षित भूमि पर पूर्व पार्षद प्रतिनिधि विकास खत्री की नजरे जमी हुई है। वह भूमि पर प्लाट काटने का पूरा प्रयास कर रहा है। जबकि समीप बड़ा नाला है।

नियमानुसार नाले से 9 मीटर की परिधि में किसी प्रकार का प्लाट नहीं काटा जा सकता है। रहवासियों ने बताया कि भूमि सरकारी है, जिस पर भूमाफियाओं से सांठगांठ कर ले आउट डाला गया है। यह रहवासियों के सुखाधिकारो का हनन है। जिलाधीश के नाम सौंपे गये ज्ञापन को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नगर पालिका निगम सीएमओ को भेजते हुए जांच कराने का आश्वासन दिया है।

बाइक सवार को क्रेन ने कुचला, मौत

उज्जैन, अग्निपथ। बाइक से खेत पर जा रहे ग्रामीण को क्रेन ने कुचल दिया। जिसे नागदा से बीती रात उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर जांच नागदा पुलिस को सौंपी है। नागदा की इंद्रपुरी कालोनी में रहने वाला रघुनाथ पिता राजाराम (48) बीती रात घर से बाइक पर सवार होकर खेत जाने के लिये निकला था। रास्ते में महिदपुररोड की ओर जाने वाले रास्ते पर तेजगति से आई क्रेन ने उसे कुचल दिया।

गंभीर घायल रघुनाथ को पुलिस ने नागदा जनसेवा अस्पताल पहुंचाया और उसके पास मिले मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना दी। अस्पताल पहुंचे परिजनों को डॉक्टरों ने हालत गंभीर होना बताया और जिला अस्पताल ले जाने की बात कहीं। रात में ही परिजन उसे उज्जैन लेकर पहुंचे, लेकिन सोमवार तडक़े रघुनाथ की मौत हो गई।

मामले में अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। बताया जा रहा है कि चालक के्रन छोडक़र भाग निकला था, जिसकी नागदा पुलिस तलाश कर रही है।

Next Post

साबरमती एक्सप्रेस की दुर्घटना के कारण रतलाम मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित

Mon Mar 18 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के मदार यार्ड में अजमेर-मदार के मध्य गाड़ी संख्या 12548, साबरमती-आगरा कैंट स्पेशल के पटरी से उतरने के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित हुई है। हादसे में निरस्त ट्रेनें 1. 19 मार्च को उदयपुर से चलने वाली गाड़ी […]