उज्जैन, अग्निपथ। उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के मदार यार्ड में अजमेर-मदार के मध्य गाड़ी संख्या 12548, साबरमती-आगरा कैंट स्पेशल के पटरी से उतरने के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित हुई है।
हादसे में निरस्त ट्रेनें
1. 19 मार्च को उदयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09601 उदयपुर सिटी-चित्तौडग़ढ़ स्पेशल।
2. 20 मार्च को चित्तौडग़ढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 09602 चित्तौडग़ढ़-उदयपुर सिटी स्पेशल
3. 20 मार्च को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 19606 उदयपुर सिटी-चित्तौडग़ढ़ स्पेशल।
आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनें
1. 18 मार्च को उदयपुर सिटी से चली गाड़ी संख्या 12991 उदयपुर सिटी-जयपुर एक्सप्रेस अजमेर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट हुई तथा अजमेर से जयपुर के मध्य निरस्त रही।
2. 18 मार्च को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12992 जयपुर उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, अजमेर से शॉर्ट ऑर्जिनेट हुई तथा जयपुर से अजमेर के मध्य निरस्त रही।
3. 18 मार्च को उदयपुर सिटी से चली गाड़ी संख्या 20979 उदयपुर सिटी-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट हुई तथा अजमेर से जयपुर के मध्य निरस्त रही।
4. 18 मार्च को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20980 जयपुर-उदयपुर सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर से शॉर्ट ऑर्जिनेट हुई तथा जयपुर से अजमेर के मध्य निरस्त रही।
उज्जैन-चित्तौडग़ढ़ पैसेंजर 20 को रहेगी निरस्त
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच-रतलाम खंड के दोहरीकरण कार्य के तहत नामली से धौसवास के मध्य दोहरीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। इस हेतु लिए गए ब्लॉक के कारण गाड़ी संख्या 09331/09332 उज्जैन-चित्तौडग़ढ़-उज्जैन पैसेंजर का परिचालन 20 मार्च को निरस्त किया गया है।
इंदौर-हावड़ा के बीच होली के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा
उज्जैन, अग्निपथ। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा होली त्योहार के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य इंदौर-हावड़ा के मध्य दोनो दिशाओं में तीन-तीन फेरे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 09336 हावड़ा-इंदौर स्पेशल के समय सारणी में परिवर्तन किया गया है।
यह गाड़ी हावड़ा से रविवार को 11.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर(13.57/13.59,सोमवार), उज्जैन(15.10/15.25) एवं देवास 16.03/16.05) होते हुए सोमवार को 18.20 बजे इंदौर स्टेशन पहुँचेगी। इसके अतिरिक्त इस ट्रेन के ठहराव, कोच कंपोजिशन, मार्ग, इत्यादि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।