उज्जैन, अग्निपथ। निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बुधवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में 9 अप्रैल वर्ष प्रतिपदा गुड़ी पड़वा नगर गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव अन्तर्गत दीपोत्सव की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई एवं निर्देशित किया कि समस्त अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारीयों को ध्यान में रखते हुए दीपोत्सव की तैयारियां करें घाटों पर ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्थाएं की जाए।
गुड़ी पड़वा नगर गौरव दिवस के अवसर पर इस वर्ष शिव ज्योति अर्पमण् महोत्सव अन्तर्गत 26 लाख दीप प्रज्जवलित करते हुए विश्व कीर्तिमान रचा जाएगा एवं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज करवाया जाएगा। नगर पालिक निगम द्वारा प्रारंभीक तैयारियां शुरू कर दी है। निगम आयुक्त आशीष पाठक द्वारा दीपोत्सव की तैयारियों के संबंध में निगम अधिकारीयों के साथ समीक्षा की गई एवं निर्देशित किया गया कि संभवत: 5 अप्रैल तक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम शहर में आ जाएगी इससे पूर्व सम्पूर्ण तैयारी सुनिश्चित की जाए।
घाटों की रंगाई पुताई, साफ सफाई के साथ ही जहां आवश्यक है वहां पेड़-पौधों की ट्रीमिंग कराई जाए। घाटों की धुलाई कराई जाए, दीपक रखने के लिए लेआउट तैयार करते हुए ब्लॉक बनाए जाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए एवं सुरक्षा की दृष्टी से ब्लॉक बनाए जाने के पश्चात् बेरिकेडिंग की जाए ताकि कोई प्रवेश ना कर सके।
निगम आयुक्त आशीष पाठक ने निर्देशित किया कि दीपोत्सव के समय ग्रीष्म ऋतु रहेगी इसलिए घाटों पर तैनात वालेंटियर्स के लिए ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए, आवश्यकतानुसार छायादार टेंट, पेयजल हेतु पर्याप्त पानी की व्यवस्था रहे इसके लिए पीएचई द्वारा भूखी माता एवं कर्क राज घाट पर पानी की लाइन डाली जाए ताकि पानी की सप्लाई निर्बाध रूप से जारी रहे। इसी के साथ ही दीपोत्सव से संबंधित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी समय पूर्व सुनिश्चित की जाए।
निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा बैठक में सिंहस्थ से संबंधित कार्यो की भी चर्चा की गई एवं निर्देशित किया कि सिंहस्थ महापर्व से संबंधित जो भी कार्य नगर निगम द्वारा किए जाने है उसके संबंध में संबंधित विभाग व्यय आकलन करें एवं प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें।
बैठक में अपर आयुक्त आर.एस. मंडलोई, दिनेश चौरसिया, उपायुक्त संजेश गुप्ता, श्रीमती कृतिका भीमावत, प्रेम कुमार सुमन, श्रीमती आरती खेडेकर, सहायक आयुक्त श्रीमती पूजा गोयल, प्रदीप सेन सहित निगम के अधिकारी गण उपस्थित रहे।