बाल काटकर गांव में घुमाया, वीडियो वायरल होने पर चला पता
उज्जैन, अग्निपथ। बंजारा समाज की विवाहित महिला से प्यार होने और भगाकर ले जाने वाले युवक के साथ क्रूरता होना सामने आया है। युवक को महिला से पिटवाया गया। जूतों की माला पहनाई गई। उसके बाद आधा गंजा कर गांव में घूमाया गया। क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है।
भाटपचलाना क्षेत्र के ग्राम गावड़ी में रहने वाली 2 बच्चों की मां कुछ दिनों पहले लापता हो गई थी। परिजनों ने जानकारी जुटाई तो ग्राम भीमखेड़ा पानबिहार निवासी युवक के साथ प्रेम-प्रसंग के चलते भागना सामने आई। परिजन और समाजजनों ने दोनों की तलाश करते हुए उन्हे कुछ दिन पहले राजस्थान से पकड़ लिया। दोनों को ग्राम गावड़ी लाया गया। युवक भी बंजारा समाज का था, जिसको लेकर समाज के कुछ ठेकेदारों और परिजनों ने मिलकर युवक को बंधक बनाकर 2 बच्चों की मां को चप्पलों से पिटने के लिये कहा। उसके मूत्र पिलाया गया और जूतों की माला पहनाई।
उसके आधा बाल काट दिये गये और क्रूरता करते हुए गांव में घूमाया। पूरे मामला का मोबाइल से वीडियो भी बनाया गया। बुधवार को वीडियो बंजारा समाज के सोशल मीडिया ग्रुपों पर वायरल हो गया। पुलिस तक वीडियो पहुंचा तो एसपी प्रदीप शर्मा ने जांच के आदेश ग्रामीण एएसपी नितेश भार्गव को दिये। भाटपचलाना पुलिस की टीम ग्राम गावड़ी पहुंच गई। एसआई सुनील परमार ने बताया कि गांव में महिला और उसके परिवार से जुड़े लोग गायब है। वहीं समाज के लोग भी नहीं मिले है।
जिनकी तलाश की जा रही है। सभी राजस्थान मजूदरी करने के लिये जाना बताए गये है। जिस युवक के साथ क्रूरता हुई है उसका गांव भीमाखेड़ा में है, पानबिहार चौकी पुलिस की मदद से उसका पता लगाया गया है। बताया जा रहा है कि युवक भी विवाहित है, उसका 2 बच्चों की मां के साथ कई महिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों मजदूरी करते है, उसी दौरान संपर्क में आये थे। जिन्हे महिला के परिजनों ने राजस्थान से पकड़ा था।
देर शाम हिरासत में आये तीन आरोपी
ग्रामीण एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि पीडि़त युवक को तलाश करने के बाद बुधवार शाम उसकी शिकायत पर भाटपचलाना पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज करने के बाद देर शाम मामले से जुड़े आरोपी बाबू बंजारा, जीवन बंजारा, पेपाबाई बंजारा को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। सभी को गुरूवार दोपहर न्यायालय में पेश किया जाएगा।