लापता हुई महिला का शव खेत पर बने कुए से मिला
उज्जैन, अग्निपथ। सुबह घर से निकली महिला खेत पर नहीं पहुंची। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो दोपहर में उसका शव कुएं से बरामद हुआ। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी।
भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम छितरखेड़ी में रहने वाली ममता पति केसरसिंह (27) बुधवार सुबह खेत पर जाने के लिये निकली थी। दोपहर में परिजन खेत पर पहुंचे तो ममता दिखाई नहीं दी। आसपास तलाश करने पर लापता होना सामने आई, परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, उसी दौरान खेत के दूसरे छोर पर कुएं के समीप उसकी चप्पल पड़ी दिखाई दी। शंका होने पर कुएं में तलाश शुरू की गई। कुछ देर बाद उसका शव बाहर निकाला गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। टीआई जगदीश गोयल ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज नहीं हो पाये है। सिर्फ इतना सामने आया कि वह खेत जाने के लिये निकली थी। संभवत: बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से उसकी मौत हुई। जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान दर्ज होने पर ही हो पायेगा।
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
इंदौररोड ग्राम गोठड़ा में बुधवार दोपहर को राजेन्द्र पिता अशोक जाटवा (24) ने घर में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटना के समय परिजन खेत पर गये हुए थे। आसपास के लोगों ने दरवाजा खुला और राजेन्द्र का लटका देख परिजनों का सूचना दी। सूचना मिलने पर नानाखेड़ा थाना पुलिस ग्राम गोठड़ा पहुंच गई थी। शव को फंदे से उतार गया और जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस के अनुसार घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों का कहना था कि राजेन्द्र अविवाहित था और आटो चलाने का काम करता था।
नाबालिग ने जहर खाकर दी जान
निजी अस्पताल में भर्ती गोविंद पिता गबसिंह (17) निवासी आगर बडौद की बुधवार सुबह मौत हो गई। नीलगंगा पुलिस ने बताया कि मामले में जीरो पर मर्ग कायम किया है। परिजनों का कहना था कि खेत पर उसने कीटनाशक दवा पी ली थी, हालत बिगडऩे पर उपचार के लिये उज्जैन लेकर आये थे। उसने ऐसा कदम क्यो उठाया पता नहीं है। नीलगंगा पुलिस के अनुसा मामले की जांच बडौद पुलिस को सौंपी जाएगी।