उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल दर्शन करने आये श्रद्धालुओं की कार का कांच चालाकी से खोलकर बदमाशों ने उसमें रखा पर्स चोरी कर लिया। पर्स में मोबाइल और सोने की बाली रखी हुई थी।
महाकाल मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं के साथ लगातार वारदात होना सामने आ रही है। बीती रात छत्तीसगढ़ से आये परिवार ने अपनी कार रामानुजकोट धर्मशाला के पास खड़ी करने के बाद लॉक की और दर्शन करने चले गये। वापास लौटने पर कार के पीछे गेट का कांच खुला होना सामने आया। वहीं सीट पर रखा पर्स गायब था। परिवार समीप धर्मशाला में ठहरा था, उन्होने धर्मशाला के लोगों को सूचना दी लेकिन उन्हे महाकाल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने को कहा गया। श्रद्धालु युगल किशोर शास्त्री परिवार के साथ थाने पहुंचा और घटना बताई। पुलिस ने शिकायती आवेदन पर जांच का आश्वासन दिया है।
गौरतलब हो कि मंदिर के आसपास पार्किंग में खड़े होने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के कांच फोडक़र पूर्व में भी कई वारदाते होना सामने आ चुकी है, पुलिस बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दे देती है, लेकिन वारदात करने वाले बदमाशों का सुराग नहीं लगा पा रही है। जबकि कई वारदातों के बाद फुटेज भी खंगाले जा चुके है। कुछ में संदिग्ध दिखाई भी दिये है, बावजूद अब तक हुई बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
मंदिर के साथ ही रामघाट क्षेत्र में आये दिन बदमाश श्रद्धालुओं का सामान और कपड़े चोरी कर भाग निकलते है। जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालु लौटते वक्त अच्छा अनुभव लेकर नहीं जा पा रहे है।
ब्यूटी पार्लर में हुई चोरी की वारदात
बीती रात में चोरों ने विवेकानंद कालोनी में ब्यूटी पार्लर का ताला तोडक़र सोने के टॉप्स, कीमती सामान और कैमरों का डीवीआर चोरी कर लिया। गुरूवार सुबह पार्लर संचालिका प्रीति पति रितेश गोमे निवासी विष्णुपुरा पहुंची तो ताला टूटा मिला। परिजनों को सूचना देने के बाद मामले की शिकायत करने नीलगंगा थाने पहुंची। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।