सीबीएसई के नियमों के विरुद्ध 50 बच्चों के प्रवेश की लिस्ट लगाई

भारतीय संस्कृति की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अभिभाषकों ने ज्ञापन दिया

उज्जैन, अग्निपथ। नगर के वरिष्ठ अभिभाषकों के एक समूह ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर नगर में संचालित ईसाई मिशनरीज़ के प्रतिष्ठित स्कूलों द्वारा नियमों की अवहेलना की शिकायत की गई और उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

वरिष्ठ अभिभाषक कुंवर राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा को ज्ञापन देकर सीबीएसई के नियमों की प्रति भेंट की गई। नियमों में स्पष्ट उल्लेख है कि छोटी कक्षाओं में 40 से अधिक बच्चे ना हों। इसके विरुद्ध सेंट मैरीज़ कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में 50-50 बच्चों की 5 केजी- प्रथम कक्षाओं के लिए लिस्ट लगाई गई।

इन सभी केजी फस्र्ट की पांच कक्षाओं में कुल 250 बच्चों का भर्ती के लिए चयन किया गया जबकि 200 से अधिक बच्चे नहीं लिए जा सकते। इसके अलावा शिक्षकों-विद्यार्थियों के अनुपात का भी उल्लंघन किया जा रहा है।

ईसाई संस्कृति बच्चों पर थोपने, असेंबली प्रार्थना ईसा मसीह की प्रतिमा के सामने ही करवाने, क्रिसमस पर 10 दिन का अवकाश और भारतीय त्यौहारों के आसपास ही परीक्षा रखने जैसे अनेक आरोप भी ज्ञापन में लगाए गए हैं। अभिभाषकगण सर्वश्री राजेंद्र सिंह परमार, चंद्रपाल सिंह कुशवाह, प्रवीण पंड्या, वीरेन्द्रसिंह कुशवाह भी उपस्थित थे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा ने अभिभाषकों के प्रतिनिधिमंडल से को आश्वस्त किया कि इसकी जांच की जाएगी। अभिभाषक श्री चौहान के अनुसार पूरा मामला बाल संरक्षण आयोग समेत अन्य संवैधानिक संस्थाओं के भी संज्ञान में लाया जाएगा।

Next Post

कायाकल्प में उज्जैन को सांत्वना पुरस्कार, 3 लाख मिलेेंगे

Thu Mar 21 , 2024
सिविल हास्पीटल माधव नगर, खाचरौद, महिदपुर को 1 लाख, 14 सीएचसी को 50 हजार रुपये मिलेंगे उज्जैन, अग्निपथ। जिला अस्पताल के कायाकल्प का फाइनल असेसमेंट जनवरी-2024 में होने के बाद इसका रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है। इसमें उज्जैन को सांत्वना पुरुस्कार मिला है। इसमें जिला अस्पताल के सुद्रढ़ीकरण […]