सिविल हास्पीटल माधव नगर, खाचरौद, महिदपुर को 1 लाख, 14 सीएचसी को 50 हजार रुपये मिलेंगे
उज्जैन, अग्निपथ। जिला अस्पताल के कायाकल्प का फाइनल असेसमेंट जनवरी-2024 में होने के बाद इसका रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है। इसमें उज्जैन को सांत्वना पुरुस्कार मिला है। इसमें जिला अस्पताल के सुद्रढ़ीकरण के लिये 3 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें जिले के सीएचसी और सीएच भी क्वालिफाइड हुए हैं। इनको भी 1-1 लाख रुपये दिये जायेंगे।
कायाकल्प की टीम में उमरिया के डॉ. संदीपसिंह और सतना की डॉ. विजेता राजपूत शामिल थीं। टीम ने चरक अस्पताल की लेबर रूम, ओटी, ओपीडी, ब्लड सेंपल कलेक्शन, प्ले रूम, स्टाफ रूम, लांड्री को देखा था। रजिस्टे्रशन काउंटर पर माइक की व्यवस्था नहीं होने पर उन्होंने यहां पर माइक की व्यवस्था करने को भी कहा था।
इसके साथ ही संधारित रिकार्ड का भी अवलोकन किया था। जिला अस्पताल भी टीम के सदस्य पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने ओटी, किचन, सी और डी वार्ड के साथ ही मेडिसीन वार्ड का भी निरीक्षण किया था। टीम के सदस्यों ने जिला अस्पताल सहित चरक अस्पताल की व्यवस्थाएं सही पाये जाने पर अस्पताल प्रबंधनकी तारीफ भी की थी।
जिला अस्पताल की बिल्डिंग काफी पुरानी होने के बावजूद इसका संधारण करवा कर टीम का निरीक्षण करवाया गया था। इसके लिये अस्पताल प्रबंधन सहित कर्मचारी चार दिन से दिनरात एक कर व्यवस्थाएं ठीक बनाने में लगे रहे थे।
जिला अस्पताल को 3 माधव नगर को 1 लाख
कायाकल्प-2023-24 को जो रिजल्ट घोषित किया गया है। इसमें सांत्वना पुरुस्कार के तौर पर जिला अस्पताल को 3 लाख रुपये दिये जायेंगे। साथ ही माधव नगर अस्पताल को 1, सिविल हास्पीटल खाचरौद को 1, महिदपुर को 1 लाख रुपये का सांत्वना पुरुस्कार दिया गया है। वहीं सीएचसी तराना , घट्टिया, झार्डा, नरवर सहित अन्य 14 सीएचसी को 50 हजार रुपये हास्पीटल के संधारण और फर्नीचर आदि के खर्च करने के लिये दिये जायेंगे।