धार की भोजशाला में शुक्रवार से शुरू होगा एएसआई सर्वे

हाईकोर्ट के आदेश पर 5 सदस्यीय टीम करेगी वैज्ञानिक सर्वेक्षण, कलेक्टर-एसपी ने देखी तैयारी

धार, अग्निपथ। धार की भोजशाला में ज्ञानवापी की तर्ज पर होने वाला एएसआई सर्वे कल (शुक्रवार) से शुरू होगा। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने पत्र जारी कर जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे दी। पत्र मिलने के बाद गुरुवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, एसपी मनोज कुमार सिंह टीम के साथ भोजशाला पहुंचे। उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण किया।

कलेक्टर मिश्रा ने भोजशाला पुलिस चौकी पर अतिरिक्त फोर्स तैनात करने की बात कही है। इस क्षेत्र की निगरानी 60 कैमरों की मदद से की जा रही है। एएसआई भोजशाला के पिछले हिस्से को कवर करने के उद्देश्य से पांच फीट ऊंची दीवार का निर्माण भी करवा रहा है।

इंदौर हाईकोर्ट में मई 2022 में दायर की थी याचिका

हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस ने इंदौर हाईकोर्ट में मई 2022 में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के माध्यम से मौलाना कमालुद्दीन सोसायटी, धार पुलिस, जिला प्रशासन, गृह विभाग, पुरातत्व अधिकारी मांडू, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण अधीक्षक भोपाल, पुरातत्व सर्वेक्षण अधीक्षक नई दिल्ली को नोटिस जारी किया था। सभी ने कोर्ट में अपने अपने जवाब पेश किए। इसके बाद 5 फरवरी को हाईकोर्ट में एक आवेदन देकर मांग रखी गई कि धार भोजशाला का भी वैज्ञानिक सर्वेक्षण करवाया जाए, 11 मई को सुनवाई शुरू हुई थी, जिसके बाद कोर्ट ने सर्वे को लेकर निर्देश जारी किए थे।

सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अपर महानिदेशक प्रो. आलोक त्रिपाठी के द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर वैज्ञानिक सर्वे को जीपीआर-जीपीएस तरीके से किया जाएगा। इसको लेकर एक टीम धार आएगी, पांच सदस्यों की टीम को भोजशाला में पुरातात्विक जांच के दौरान पर्याप्त सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाएं करवाने की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की रहेगी।

शाम तक आएगी सर्वे टीम

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार सर्वे के लिए टीम संभवत: गुरुवार शाम तक आ जाएगी। शुक्रवार को टीम धार में रहेगी। टीम पहले स्थानीय प्रशासन से चर्चा करेगी। इसके बाद सर्वे शुरू होगा। भोजशाला में मंगलवार को हिंदू समाज दर्शन-पूजन करने व शुक्रवार को मुस्लिम समाज नमाज के लिए आता है। ऐसे में आम लोगों की आवाजाही सुचारू रूप से चलती रहेगी या उसे कुछ समय के लिए रोका जाएगा, इसको लेकर सर्वे टीम ही फैसला लेगी।

एसपी मनोज कुमार सिंह के अनुसार हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद भोजशाला के सर्वे को लेकर एक टीम धार आएगी। टीम को सुरक्षा प्रदान करना व तमाम व्यवस्थाएं बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी, जिसको लेकर ही निरीक्षण किया गया था। सर्वे के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा।

Next Post

बच्चे को गिरफ्तार किया है, छुड़ाना चाहते हो तो 25 हजार ऑनलाइन दो

Thu Mar 21 , 2024
नकली पुलिस अधिकारी बन ठगी की कोशिश रुनीजा (बडऩगर), अग्निपथ। समीपस्थ ग्राम गजनी खेड़ी में एक व्यक्ति से नकली पुलिस अधिकारी बनकर फोन के जरिये 25 हजार रुपए ठगने की कोशिश की। बेटे को गिरफ्तार करने का हवाला देते हुए उसे छुड़ाने के लिए ग्रामीण से 25 हजार रुपए की […]