उज्जैन, अग्निपथ। मक्सीरोड पर शुक्रवार सुबह गैस सिलेंडर लगी आग से परिवार के 3 सदस्य झुलस गये। रसोईघर में रखा सामान भी जल गया। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया। झुलसे तीनों लोगों को उपचार के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पंवासा थाना क्षेत्र के ग्राम जयवंतपुर खेड़ा में राठौर परिवार चौकीदारी करता है और वहीं पर कच्चा मकान बनाकर रहता है। सुबह राधा पति तोलाराम राठौर (45) जागने के बाद चाय बनाने के लिये रसोईघर में पहुंची थी, उसने गैस चालू किया, लेकिन सिलेंडर लिकेज था, अचानक आग लग गई और राधा आग में घिर गई। शोर सुनकर पति तोलाराम (50) और पुत्र गोपाल राठौर (20) उसे बचाने के लिये पहुंचे लेकिन दोनों भी आग में झुलस गये। आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गये।
उन्होने तीनों को बाहर निकाला और आग पर पानी डालकर काबू पाया। इस दौरान रसोईघर में रखा सभी सामान जल गया था। पति-पत्नी और पुत्र को झुलसी हालत में निजी अस्पताल लाया गया। जहां तीनों को उपचार के लिये भर्ती किया है। पत्नी ज्यादा झुलसी है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी यह भी सामने आई कि शाम तक मामले की सूचना अस्पताल की ओर से पुलिस को नहीं दी गई थी। देर शाम पुलिस को घटना का पता चला तो स्वत: संज्ञान लिया और घायलों के नाम पते दर्ज किये। पुलिस के अनुसार घायलों की हालत में सुधार होने पर बयान दर्ज किये जाएगें।
सी-केबिन के पास पटरियों पर मिली लाश
उज्जैन, अग्निपथ। सी-केबिन के पास पटरियों पर शुक्रवार सुबह एक युवक की कटी लाश मिली है। युवक मालगाड़ी के नीचे आ गया था, शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है।
जीआरपी थाना पुलिस ने बताया कि सुबह 10 बजे के लगभग मालगाड़ी के चालक ने स्टेशन मास्टर का सूचना दी थी कि सी-केबिन के पास गाड़ी की चपेट में एक युवक आ गया है। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। युवक का शरीर दो हिस्से में कट चुका था। उसके पास पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला।
आसपास किसी ने पहचान भी नहीं की। शव को जिला अस्पताल लाया गया और पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। मामले में मर्ग कायम किया गया है, पहचान के प्रयास किये जा रहे है। शनिवार तक शिनाख्त नहीं होने पर पोस्टमार्टम के बाद शव दफनाया जाएगा।