उज्जैन: शिप्रा में आया नर्मदा का जल

कान्ह का दूषित पानी बाहर निकाला, साफ पानी से स्नान में होगी सुविधा

उज्जैन, अग्निपथ। कान्ह नदी का दूषित जल क्षिप्रा से खाली करने के बाद नर्मदा का पानी आउटलेट से छोड़े जाने का कार्य प्रारंभ किया गया। गऊघाट पर पानी का स्टोरेज किया जा कर पेयजल आपूर्ति निर्बाध रूप से की जा सकेगी।

पीएचई के कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कान्ह का पानी खाली करने के बाद क्षिप्रा नदी में 2.2 एमसीएम मिलियन क्यूबिक मीटर नर्मदा जल छोड़ा जा रहा है जिससे घाटों पर पानी का लेवल भी पूर्ण कर लिया जाएगा साथ ही गऊघाट पर पानी का स्टोरेज किया जा रहा है जिससे पानी की आपूर्ति भी निर्बाध रूप से की जा सकेगी एवं सभी टंकियां अपनी क्षमता के अनुरूप भरी जा सकेगी जिससे पेयजल की समस्या का भी समाधान हो सकेगा।

उल्लेखनीय है कि 12 मार्च को यह सामने आया था कि कान्ह का दूषित पानी शिप्रा में मिल रहा है। इससे पूरी शिप्रा दूषित हो गई। अब कान्ह से गंदा हुआ पानी बाहर निकालना पड़ेगा। तय यह माना जा रहा था कि पांच दिन में पानी को निकाल दिया जाएगा। परन्तु पूरी तरह से शिप्रा को दूषित मुक्त पानी से खाली करने में 11 दिन लग गए। इस दौरान शहर में पेयजल संकट की समस्या भी खड़ी हो गई थी। इसकी वजह से दक्षिण विधानसभा में शाम को पेयजल की सप्लाई हो रही है।

करीब 12 दिन बाद साफ पानी आया शिप्रा में

कान्ह नदी का लाइन फूटने के बाद शिप्रा में कान्ह का दूषित पानी एकत्र हो गया था। इसके बाद हंगामा हो गया। पूरी शिप्रा दूषित हो गई थी। इसके चलते कान्ह का पानी बंद कराया गया और शिप्रा को पूरी तरह से खाली किया गया। इसमें करीब 12 से ज्यादा दिन लगे हैं। शुक्रवार सुबह 9 बजे शिप्रा में नर्मदा का पानी आया है। गऊघाट पर शाम को सात बजे तक छह फिट पानी स्टोर हो गया था। पीएचई अफसरों के मुताबिक इंटेक में चैनल तक पानी आने के बाद नियमित सप्लाई हो सके। माना जा रहा है कि रविवार सुबह से दक्षिण में सुबह के समय पेयजल की सप्लाई हो सकेगी।

भूखी माता पर पेयजल के लिए लाइन बिछाई

शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पीएचई ने घाट के दोनों तरफ पेयजल लाइन बिछाकर पानी के नल लगाए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए पीएचई के सब इंजीनियर मनोज खराद ने बताया कि रामघाट पर भी इसी तरह की व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं। एक दो दिन में सब कुछ फायनल हो जाएगा।

Next Post

सीईओ के तबादले पर यूडीए में मिठाई बंटी या नहीं लेकिन गाज संपत्ति शाखा पर गिरी

Fri Mar 22 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संदीप सोनी के तबादले पर मिठाई बंटने की खबर ने संपत्ति शाखा में आमूल चूल परिवर्तन करा दिया है। हालांकि यह अफवाह थी या सच्चाई इसकी पड़ताल भी हुई। कर्मचारियों का कहना है कि यह अफवाह थी। पिछले दिनों […]