मध्य प्रदेश विकलांग सहायता समिति ने स्थापना दिवस मनाया

उज्जैन, अग्निपथ। मध्य प्रदेश विकलांग सहायता समिति द्वारा 25 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मनोविकास विशेष विद्यालय में एलुमिना फेस्ट सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 20 मार्च को किया गया।

विशेष अतिथियों में पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कुमार सीजी, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र शर्मा, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण विभाग उज्जैन के संयुक्त संचालक राजेश कुमार सोलंकी, समाजसेवी एवं सिख समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह अरोरा उपस्थित थे। अध्यक्षता उज्जैन धर्म प्रांत के बिशप डा सेबेस्टियन वड्डकेल ने की। अतिथियों का स्वागत समिति के संचालक फादर जार्ज ने किया एवं इसके उपरांत समिति द्वारा किए गए विगत 25 वर्षों के कार्यों एवं उपलब्धियां का विवरण प्रस्तुत किया।उन्होंने संस्थापक संचालक फादर थॉमस सीटी व उनके सहयोगी सुबोध जोशी, सभी संचालको एवं विशेष शिक्षकों की सेवाओं के लिए आभार माना।

इस अवसर पर उज्जैन, राजगढ़ ,नागदा, तराना,शाजापुर, रतलाम ,मंदसौर एवं आगर के दिव्यांग बच्चों ने सुंदर प्रस्तुतिया दी । मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय के छात्रों ने समावेशन पर आधारित एक नाटिका प्रस्तुत की। शिक्षिका आरती यादव, श्रीमती लता ज्ञानी एवं सिस्टर एनसी को 25 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया। संचालन गोविंद छापरवाल एवं अनुपमा उपाध्याय ने किया। आभार अंजुला शर्मा ने माना।

Next Post

दो सहायक कुलसचिव व एक कर्मचारी की एलएलबी परीक्षा विवि ने निरस्त की

Fri Mar 22 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अधिकारी और एक कर्मचारी द्वारा दी जा रही एलएलबी प्रथम वर्ष की परीक्षा निरस्त कर दी है। कारण है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने महाविद्यालय से क्लासेस संचालित होने का टाईम टेबल मांगा था। जिसमें क्लासेस लगने और ऑफिस का […]