सीईओ के तबादले पर यूडीए में मिठाई बंटी या नहीं लेकिन गाज संपत्ति शाखा पर गिरी

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संदीप सोनी के तबादले पर मिठाई बंटने की खबर ने संपत्ति शाखा में आमूल चूल परिवर्तन करा दिया है। हालांकि यह अफवाह थी या सच्चाई इसकी पड़ताल भी हुई। कर्मचारियों का कहना है कि यह अफवाह थी।

पिछले दिनों उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी का अचानक तबादला हो गया था। तबादला जिस तेजी से हुआ था उतनी ही तेजी से निरस्त भी हो गया। चार्ज संभालने के बाद सोनी को बताया गया कि उनके तबादले पर यूडीए में मिठाई बंटी थी। इस खबर पर सोनी ने जांच पड़ताल की। सामने आया कि मिठाई बंटने की अफवाह कुछ लोगों ने सोनी तक पहुंचाई थी।

इसकी सफाई भी जिन पर आरोप लगे थे उन्होंने सीईओ सोनी को जाकर दी थी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद सीईओ सोनी ने संपदा शाखा में काम करने वालों के काम में बदलाव कर दिया।

बदलव के चलते विवेक बरूआ को दशहरा मैदान, अलखनंदा नगर, गुल मोहर, एलपी भार्गव नगर योजना दी गई। वहीं संतोष तिवारी को ऋषि नगर, मुकेश सोलंकी को शिप्रा विहार योजना, मुकेश गौड को बसंत विहार, नितिन यादव को त्रिवेदी विहार, विवेक भावसार को शिप्रा विहार, विजय राणावत को संत कबीर नगर, प्रवीण सिंह को महानंदा नगर योजना दी गई है।

स्थापना शाखा से अनुपमा गेहलोत को स्थापना शाखा, मनीष यादव को लेखा शाखा से मूल पद पर भेजा गया है।

Next Post

भोजशाला में नमाज के लिए रुका सर्वे आज होगा पूरा, एएसआई कर रही जांच

Fri Mar 22 , 2024
सुप्रीम कोर्ट का रोक की मांग वाली याचिका पर अर्जेंट सुनवाई से इनकार धार, अग्निपथ। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश पर ज्ञानवापी की तरह धार स्थित भोजशाला का वैज्ञानिक सर्वे (एएसआई सर्वे) आज (शुक्रवार) को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया। दिल्ली और भोपाल के अफसरों की […]