नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म आरोपी को भेजा जेल

उज्जैन, अग्निपथ। नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म कर रिश्ते को कलंकित करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद गुरूवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है,  नाबालिग के परिजनों ने वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायती आवेदन सौंपकर आरोपी पर अन्य महिला और लड़कियों को डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

नानाखेड़ा क्षेत्र में रहने वाली कक्षा 10 वीं की छात्रा ने 26 मार्च को परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि चरक भवन में भर्ती भाभी को देखने गई थी। रात 10.30 बजे बड़े पापा का लड़का हितेश उर्फ बंटी जाटवा अस्पताल आया। उसने घर छोडऩे की बात कही। रिश्ते में भाई होने पर वह साथ चली गई, लेकिन हितेश उसे प्रगतिनगर में एक मकान पर लेकर पहुंचा, जहां ताला लगा था, उसने ताला खोला और जबरदस्ती कमरे में ले जाकर गलत काम किया।

उसने धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देगा। नाबालिग के साथ हुई घटना के मामले में पुलिस ने तत्काल दुष्कर्म, धमकाने और पास्को एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया और बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। जिसे गुरूवार को न्यायालय में पेशकर जेल भेजा गया है।

आरोपी के गिरफ्त में आने की परिजनों को जानकारी मिली तो वह पुलिस कंट्रोलरूम पहुंचे और शिकायती आवेदन सौंपकर बताया कि हितेश अपराधिक प्रवृति का है, पूर्व में कुछ महिलाओं और युवतियों को डरा-धमकाकर दुष्कर्म कर चुका है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। परिजनों के आरोप पर सीएसपी श्वेता गुप्ता का कहना था कि अगर आरोपी के खिलाफ अन्य शिकायत मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 17 लाख 72 हजार 734 मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग

Thu Mar 28 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाएं प्रारम्भ हो चुकी हैं। उज्जैन संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन के लिए 17 लाख 72 हजार 734 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिनमें 8 लाख 95 हजार 392 पुरुष, 8 लाख 77 हजार […]